Chhapra: Chandrayaan2 अब से कुछ घंटों में चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला है. इसके साथ ही भारत इतिहास रच देगा. चन्द्रमा पर पहुँचने वाला चौथा देश बन जायेगा.

भारत समेत विदेशों में रह रहें भारतीयों के साथ अन्य देशों की नजर भी इस ऐतिहासिक क्षण पर है. सभी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनना चाहते है. #ISRO के इस मिशन की सफलता के लिए सभी दुआएं कर रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्षण को देखने के लिए ISRO के मिशन सेंटर में पहुँच गए है.

हमने सारण के बच्चों से बात की. सभी ने #Chandrayaan2 को All the Best कहा है.

देखिये खास रिपोर्ट.

18वें एशियन गेम्स के 9 वें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक हासिल हुआ. जिसमें भाला फेंक स्पर्धा में भारत के नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड (88.60 मीटर) के साथ एशियन गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

वहीं अन्य स्पर्धाओं में नीना वराकिल ने 6.51 मीटर की छलांग लगाकर विमेंस लॉन्ग जम्प स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं धरुण अय्यासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ में 48.96 सेकेंड के साथ भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.

इसके अलावें भारत की सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टेलपचेज में भारत के लिए 9:40.03 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

सायना को मिली हार

साइना नेहवाल ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद एशियाई खेलों में भारत के लिए बैडमिंटन के एकल स्पर्धा में 36 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करते हुए कांस्य पदक जीता.

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में एक दिवसीय समर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पठन पाठन के बोझ से थोड़ी राहत और मौज मस्ती करने का मौका देना मुख्य उद्देश्य था. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुले मन से भाग लेने को प्रेरित करना, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी प्रतिभाओं को उभारने का भरपूर अवसर मिले.

मौज-मस्ती के इस अवसर पर पेंटिंग, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग का आयोजन किया गया. वही छोटे बच्चों द्वारा मनपसंद क्राफ्ट आदि बनाकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मस्ती भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भरपूर मनोरंजन किया गया.  

इस खुशनुमा वातावरण में तरह-तरह के पसंदीदा व्यंजनों तथा शीतल पेय का बच्चों ने आनंद उठाया.

उक्त अवसर पर 180 देशों में चलाए जा रहे सहज योग परिवार के सदस्य नीलकमल एवं ईशान ने बच्चों को सहज योग के द्वारा परमात्मा से साक्षात्कार करने की बात बताई. बच्चों को सहज योग के लिए प्रेरित किया गया.

सहज योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया.

जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ सकता है. इसकी वजह ख़राब पिच है. जिससे गेंद अनियमित उछाल ले रही है. तीसरे दिन बल्लेबाजों को कई बार इस अनियमित उछाल की वजह से चोटें आयीं. चिंता उस वक़्त बढ़ गयी जब बुम्राह की गेंद एल्गर के हेलमेट से जा लगी. इस से पहले इसी मैच में कई बार बल्लेबाजों को चोटें लग चुकी थीं. जिसके बाद अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बातचित की. फिलहाल फैसला मैच रेफरी के उपर है.

तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए है. एल्गर को चोट लगने के बाद मैच को रोकना पडा. अब देखने वाली बात ये हैं कि चौथे दिन का खेल हो पाता है या फिर अंपायर और मैच रेफरी इस टेस्ट को रद्द करेंगे.

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बार भी आम बजट एक फरवरी को पेश करेंगे. ये उनका पांचवा आम बजट है. साथ ही 2019 के आम चुनाव के पहले का आखिरी पूर्ण बजट होगा. आपको बता दें कि पिछले साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने आम बजट की तारीख को फरवरी महीने के आखिरी से बदलकर महीने के पहले दिन कर दिया था.

साल 2018-19 का बजट सत्र 29 जनवरी 2018 से शुरु होगा और 9 फरवरी तक चलेगा. बजट का दूसरा भाग 5 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने इसकी जानकारी दी. माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने के बाद यह देश का पहला बजट है.

दुनिया के सशस्त्र बलों की ताजा ग्लोबल रैंकिंग में अमेरिकी फौज शीर्ष पर है. दुनिया भर की सेनाओं पर विश्लेषण करने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायर पॉवर के मुताबिक, दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन की सेना आती है. फ्रांस 5वें नंबर पर है. वहीं, भारत फ्रांस से ऊपर चौथे नंबर पर है. लिस्ट में पाकिस्तान को 13वां नंबर मिला है.

ग्लोबल फायरपॉवर वेबसाइट 50 फैक्टर्स के आधार पर रैंकिंग जारी करती है. इसमें रक्षा बजट, जनबल और देश के पास मौजूद सैन्य उपकरण को देखा जाता है, जिसमें हथियारों की श्रेणी, सैन्य लचीलापन और प्राकृतिक संसाधन भी शामिल होते हैं. हालांकि इस रैंकिंग में परमाणु क्षमता का ध्यान रखा गया है, पर इसे काउंट नहीं किया गया है.

छपरा: शहर के चांदमारी रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप बुधवार की सुबह शिवलिंग मिलने से लोगों के कौतुहल फ़ैल गया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों के साथ दूर-दूर से शिवलिंग देखने के लिए पहुँचने लगे.

मंदिर के पुजारी अवध किशोर पाण्डेय ने बताया कि सुबह में मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के उत्तर दिशा में नज़र पड़ी तो जलजमाव के बीच शिवलिंग की आकृति दिखी जिसके बाद उन्होंने मंदिर प्रबंधन के लोगों को सूचना दी गयी. वहीँ मंदिर प्रबंधन से जुड़े हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुजारी की सूचना पर हम लोगों ने शिवलिंग को देखा. ऐसा प्रतीत होता है कि यह सौ से डेढ़ सौ साल पुराना है.

हालांकि शिवलिंग यहां कहां से आया या किसी प्राचीन शिव मंदिर के अवशेष होने की लोगों में चर्चा रही. लोग बताते है कि साल भर पहले पंचमुखी हनुमान मदिर का निर्माण कराया गया था. यहाँ आज भी लोग पूजा-पाठ करते है.

कुरुक्षेत्र: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग 17 सिख रेजिमेंट के जवान मंदीप सिंह शहीद हो गए. शहादत के बाद जवान मंदीप सिंह के पार्थिव शरीर के साथ आतंकियों ने बर्बरता की.

दिवाली से ठीक पहले बेटे की शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया. शहादत पर जवान मंदीप सिंह पत्नी बोली लड़ाई बन्द करो ताकि कोई और विधवा ना हो, या फिर आर-पार की करो.

बताते चलें कि शहीद मंदीप सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहनेवाले थे. साल 2008 में शहीद मंदीप सिंह सेना में भर्ती हुए थे. महज 27 साल की उम्र में मंदीप देश पर कुर्बान हो गए. मंदीप सिंह तकरीबन छह महीने पहले छुट्टी बिता कर गए थे और दीवाली पर उन्हें फिर से छुट्टियों पर आना था लेकिन सरहद पर तनाव के चलते उसकी छुट्टियां रद्द हो गईं थी.

छपरा: ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान को सफल बनाने के लिए जनता दल युनाइटेड (युवा) के कार्यकर्त्ता पदयात्रा करेंगे. सारण जिला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाली पद यात्रा आगामी 15 सितम्बर को पटना के गांधी मैदान से प्रारम्भ होगी जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

उन्होंने बताया कि पद यात्रा में सारण जिला युवा जदयू के कार्यकर्त्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं तमाम पदाधिकारियों को इस सन्दर्भ में सूचित किया जा चुका है. पद यात्रा के माध्यम से ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने का सन्देश दिया जाएगा. यह पदयात्रा 15 सितम्बर से प्रारम्भ होकर विभिन्न जिलों से होते हुए 26 सितम्बर को चंपारण के भितिहरवा आश्रम पहुंचेगी.

फ्लोरिडा: टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके साथ ही दो मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से अपने नाम कर लिया.

पहले मैच की तरह ही इस मैच में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया. वेस्टइंडीज की टीम ने 19.4 गेंद में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. वेस्टइंडीज की ओर से चार्ल्स को छोड़ कोई क्रीज़ पर टिक नही पाया. चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. भारत की ओर से अमित मिश्र ने तीन, बुमराह-शमी-आश्विन ने 2-2 विकेट लिए. बी कुमार ने एक विकेट चटकाए.

वेस्टइंडीज के 143 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज दो ओवर ही खेल पाई. बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. इसी के साथ भारत ने 0-1 से सीरीज गवां दी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ताशकंद के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी ताशकंद में एससीओ यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. इस बैठक में भारत के एससीओ में पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर शामिल होने की प्रक्रिया शुरू होगी.

चीन एससीओ समूह का नेतृत्व कर रहा है. पीएम मोदी इस बैठक के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलने वाले हैं. पीएम इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से मुलाकात भी होगी. दोनों नेताओं के बीच एनसीजी को लेकर बातचीत हो सकती है.

हरारे: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया.

भारत ने टॉस जीतकर मेज़बान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ज़िम्बाब्वे की टीम ने 34.3 ओवर में 126 रन पर आल-आउट हो गयी. मेजबान टीम के तीन खिलाड़ी को छोड़ सभी दस रन का आकड़ा पार ना कर सके.

ज़िम्बाब्वे की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सिबांदा ने 53 रन की पारी खेली. चहल ने तीन, सरन और कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए. बुमराह और पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 26.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. लोकेश राहुल 33 रन, करुण नायर ने 39 रन बनाये. अम्बाती रायडू 41 और मनीष पाण्डेय 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम ने तीन मेचों के सीरीज पर 2-0 कब्ज़ा कर लिया.