पटना: बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बीजेपी कार्यालय में मौजूद लोगों के अनुसार राजद के लोगों ने एकाएक पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये.

इस मामले में भाजपा नेताओं ने डीजीपी पी के ठाकुर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के निर्देश पर सरकार की जानकारी में राजद के गुंडों ने भाजपा प्रदेश के कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से लाठी, रॉड, पत्थर, और शराब की खाली बोतलों से हिंसात्मक हमला किया. जिसमे भाजपा के आधे दर्जन कार्यकर्त्ता घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो लालू परिवार की एक हज़ार करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है, उससे बौखला कर राजद के लोगों ने यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला किया है.

उन्होंने कहा कि जब लालू-राबड़ी के 15 साल के जंगल राज में लालू के गुंडे नहीं डरा सके तो अब क्या डरना है.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है. स्थापना दिवस को देशभर के पार्टी कार्यकर्ता मना रहे हैं. स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी.

पार्टी के लिए इस बार यूपी में शानदार जीत के बाद स्थापना दिवस और खास बन गया है. पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से काम करने का मंत्र दिया.

पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष थे.

नईदिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शपथ ली. शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में त्रिवेंद्र रावत ने शपथ ली.

ये बने कैबिनेट मंत्री:

सतपाल महाराज प्रकाश पंत

हरक सिंह रावत

मदन कौशिक

यशपाल आर्य

अरविंद पांडेय

सुबोध उनियाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

 

राज्य मंत्री :

रेखा आर्य धन सिंह रावत

छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. पीएम के जन्मदिवस पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहाँ उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल, मिठाई और वस्त्र वितरण किया. mp

इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्म दिन  सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प किया है. दिव्यांग लोगों के बीच अपने जन्मदिवस को मना रहे है. ऐसे में हम लोगों के लिए भी सेवा का सन्देश था. जिसके तहत अस्पताल में फल, मिठाई और वस्त्र का वितरण किया गया है.

यहाँ देखे वीडियो

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शांतनु कुमार सिंह, शैलेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र चौहान, जय प्रकाश वर्मा, डॉ हरी ओम प्रसाद, चरण दास समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रही है. जिसे लेकर मरीजों के बीच वस्त्र और खाद्य सामानों का वितरण किया गया है.

छपरा: सारण जिला भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन स्थानीय राजस्थान होटल के सभागार में किया गया. अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.उन्होंने अध्यक्ष के चुनाव को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने पर पार्टी की स्थानीय इकाई और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद दिया.

SONY DSC
प्रेस वार्ता करते भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपने सम्बोधन के दौरान काफी भावुक दिखे. उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में उम्मीदवार रहे कुछ लोगों के नाराज हो जाने को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग भी नाराज हैं उन्हें सभी लोगों द्वारा मिलकर मना लिया जाएगा. पार्टी का विकास एकजुटता के साथ संगठित होने पर हैं. उन्होंने जिले की नवगठित कमिटी को संगठित होकर कार्य करने तथा केंद्र सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करने तथा लोगो को लाभान्वित करने का आह्वान किया.neeraj

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी निश्चित ही काफी प्रागति करेगी. पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता नए अध्यक्ष को जिले में पार्टी के विकास के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी एवं अशोक सिंह ने भी नए अध्यक्ष को उनके आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं. स्थानीय विधायक सी.एन.गुप्ता ने महिलाओं को पार्टी में सक्रिय करने पर जोर देने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के उत्तरोत्तर विकास की बात कही.dscn0062

इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष को भाजपा नेता श्यामबिहारी अग्रवाल एवं राजेश फैशन ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया.

अभिनन्दन समारोह में सांसद प्रतिनिधि ई. सत्येंद्र सिंह, ब्रजमोहन प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जयप्रकाश वर्मा, धीरज कुमार सिंह,धर्मेन्द्र चौहान, नीरज कुमार त्रिपाठी, जयप्रकाश वर्मा समेत पार्टी के कई कार्यकर्त्ता एवं वरीय नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह ने किया.

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र 12 अगस्त तक चलेगा.

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया. उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के सहयोग से इस सत्र में अच्छी चर्चा होगी. हालांकि शहडोल से बीजेपी सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन की वजह से लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस सत्र के दौरान सरकार को जीएसटी समेत कई अहम बिल पास होने की उम्मीद है. दूसरी ओर विपक्ष अरुणाचल और कश्मीर से लेकर पीएम के विदेश दौरे तक सरकार को घेरने की तैयारी में है.

मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाकर विपक्ष का सहयोग मांगा. सरकार का मानना है कि देश हित में संसद का चलना जरूरी. रविवार को सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर डिनर पार्टी में पीएम और उनके मंत्रियों के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की भी मौजूदगी दिखी.

इलाहाबाद: उत्तरप्रदेश में अगले साल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गयी. बैठक की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दीप प्रज्वल्लित कर की.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य नेता हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का एजेंडा भी इस बैठक में तय किया जा सकता है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की इस दो दिवसीय बैठक के मद्देनजर इलाहाबाद में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं

छपरा: भगवान बाजार कुली मंदिर के पास लग रहे जल जमाव की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा.

इलाके के नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन को भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी और हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में सांसद महोदय को दिया गया.

पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनी चौबे का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में 74 वर्ष की उम्र में अंतिम साँस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

लाल मुनि चौबे का जन्म चौबे का जन्म 6 सितम्बर 1942 को हुआ था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और फिर जनसंघ के सदस्य बने. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी माने वाले चौबे चार बार लोकसभा सांसद रहे. 

अभी -अभी भारत के वित्त मंत्री माननीय अरुण जेटली जी और पूर्व मंत्री शहनवाज़ हुसैन ने एम्स आकर स्वर्गीय चौबे जी को अपनी ष्र्द्धांजलि दी!

Posted by RK Sinha on Friday, March 25, 2016

उन्होंने पहली बार वर्ष 1972 में चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. चौबे ने वर्ष 1996 से 2009 तक लगातार लोकसभा में बक्सर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वे यहां से वर्ष 1996, 1998, 1999 व 2004 में चुनाव लड़ें.

लाल मुनि चौबे के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल, सांसद आरके सिन्हा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शाहनवाज हुसैन ने शोक जताया है.