Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के ककड़िया मठिया गांव निवासी शंभू गिरी के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है, वही घायल की पहचान पड़ोस के ही शिवभुवन गिरी के पुत्र अमर गिरी रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से आनन फानन में घायल को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की देर संध्या छपरा की तरफ से चंदन अपनी बाइक से अपने घर ककरिया लौट रहा था. उसी वक्त छपरा के तरफ से ही मढ़ौरा जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले कर कुचल दिया तथा घसीटते हुए बाइक सहित करीब 100 मीटर आगे खींच कर ले गया. जिसमें चंदन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुँचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर यातायात बहाल करने में जुटे थे.

Chhapra: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा ओपी थानाक्षेत्र के गोपालपुर नयका बाजार के समीप सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत दोनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन भिट्टी गांव निवासी बताए जा रहे हैं. मृतको में स्वर्गीय राम इकबाल राय के 50 वर्षीय पुत्र फुलेना राय एवं बबन राय के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. तभी गौरा ओपी अंतर्गत गोपालपुर गांव के समीप एक बोलेरो को ओवरटेक करने के दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल पर अपना नियंत्रण खो बैठे और एक एक ट्रक के साथ उनकी टक्कर हो गई.

इस हादसे में दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वही सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इस बात की सूचना उनके गांव को भेज दी गई.

इस मामले में पुलिस द्वारा दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया.

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी अधिवक्ता परमानंद तिवारी तथा उनके पुत्र मुकेश कुमार तिवारी छपरा जा रहे थे तब तक अनियंत्रित तरीके से जा रहे ट्रक ने पीछे से दोनों रौंद डाला. जिससे अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र को घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घटना के बाद ट्रक भाग निकला.

बताया जाता है कि श्री तिवारी छपरा व्यवहार न्यायालय में वकालत करते थे और अपने बाइक से अपने पुत्र के साथ व्यवहार न्यायालय में जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने उन को कुचल दिया. परिजनों को सूचना मिलते ही घर और गांव में मातम छा गया सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Chhapra: सारण पुलिस ने जांच अभियान के दौरान बाइक और चारपहियां वाहनों से ले जाये जा रहे 260 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया है.पुलिस ने उन सभी वाहनों को भी जब्त कर लिया है जिनका प्रयोग शराब की ढुलाई में किया जा रहा था.

इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरौंदा रसूलपुर सीमा के समीप चँवर से शुक्रवार की अहले सुबह दो चारपहियां वाहन एवं 4 बाइक दे 260 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. उन सभी 6 वाहनों की जब्ती भी की गई है.

Chhapra: जिले में लॉक डाउन अवधि में अनावश्यक रूप से बाइक चलाने पर पाबंदी लग गयी है. अगर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कोई बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी बाइक को थाने में जमा करते हुए निर्धारित चालान भी कटेगा.

जिले के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए सभी थानों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में बाइक परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाए. यह रोक आवश्यक कार्य बैंक, मीडिया, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं के पास धारक लोगों को छोड़ कर लगाई गई है.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पैसों की कमी के कारण बैंक इत्यादि पर ज्यादा भीड़ रहेगा और अपराधी भी धीरे धीरे सक्रिय हो रहे है. इसलिए सभी चेकिंग पॉइंट पर सक्रियता के साथ रहे जिससे कि कोई बाइक पास न कर सकें. सभी बाइक थाने पर ले जाये और जुर्माना करें. जो भी व्यक्ति समान खरीदने जाए वह पैदल या साईकल से जाए. इस नियम का सख्ती से पालन करें.