सारण एसपी ने रसूलपुर के थानाध्यक्ष को किया निलंबित, रामचंद्र तिवारी को प्रभार

Chhapra: सारण एसपी संतोष कुमार ने रसूलपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

बताते चले कि विगत महीने रसूलपुर थाना अंतर्गत हत्याकांड में चिन्हित किए गए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने एवं कर्तव्यहीनता तथा लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार भारती, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से प्रभारी थानाध्यक्ष, रसूलपुर थाना के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र वापस किया गया है तथा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मढ़ौरा अंचल को थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Chhapra: सारण की निवर्तमान पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम को सोमवार को विदाई दी गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी डीएसपी, थाना थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण जिले में छोटे से कार्यकाल में अपराध पर काबू पाने में उनकी टीम ने सफलता पाई है. एक-दो घटनाओं को छोड़ दें तो सारण बिल्कुल शांत रहा. उन्होंने कहा कि नए साल में नए जोश के साथ सभी काम करें ताकि आम लोगों को भयमुक्त वातावरण मिल सके.

निवर्तमान पुलिस अधीक्षक का तबादला नवादा के पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है.

Chhapra: जिले में विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर विभिन्न थाना में तैनात थानाध्यक्षों के तबादले पुलिस अधीक्षक ने किये है. पुलिस अधीक्षक ने एससी एसटी, अवतार नगर, जनता बाज़ार, पानापुर, दिघवारा, रिविलगंज, और तरैया के थानाध्यक्षों के तबादले किये है. वही जनता बाज़ार थाना, पहलेजा और डेरनी ओपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि नगर थाना में तैनात संतोष कुमार-1 को एसटी, एससी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है. वही तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अवतार नगर, अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को जनता बाज़ार का थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में तैनात रमेश कुमार महतो को पानापुर का थानाध्यक्ष, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार-2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह को रिविलगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है.

वही मुफ्फसिल थाना में तैनात मनोज कुमार प्रसाद को तरैया का थानाध्यक्ष, पानापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास को नगर थाना, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार-2 को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि एससी एसटी थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान को जनता बाज़ार थाना में पदस्थापित किया गया है.

भगवान बाजार में तैनात एसआई दिनेश राम को डेरनी और जनता बाज़ार में तैनात एसआई कमल राम को पहलेजा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है .