छपरा: जिले में चलाई जा रही साक्षर भारत मिशन और महादलित,दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत चलायें जा रहे सभी साक्षरता केंद्र पर आगामी 19 मार्च को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

जिले के 323 पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र और करीब 289 टोला सेवक और तालीमी मरकज़ के साक्षरता केंद्र पर इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.परीक्षा के सफल संचालन को लेकर राज्य कार्यालय द्वारा वर्क कैलेंडर जारी किया गया हैं. जिसके अनुसार राज्य स्तर पर 23 फरवरी को राज्य और 28 फरवरी को जिला स्तर पर तैयारी को लेकर बैठक आयोजित कर ली गयी है.

इस वर्क कैलेंडर से होगा कार्य

बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 19 मार्च
WhatsApp Image 2017-03-02 at 6.41.25 PM


आधार कार्ड है ज़रूरी

19 मार्च को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में शामिल होने वाले नवसाक्षर का इस बार निबंधन के समय आधार कार्ड का नंबर लिखना अनिवार्य होगा.जिसकी सहायता से बुनियादी साक्षरता हासिल करने के बाद इन नवसाक्षर को समतुल्यता परीक्षा और अन्य कार्यो में शामिल किया जा सकें.

PHOTO: FILE

 

 

छपरा: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ने कदाचार में लिप्त आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, एसडीएस कॉलेज से 1 परीक्षार्थी, जगदम कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, जेपीएम कॉलेज से 3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. वहीँ जगलाल राय कॉलेज से 1 अवैध परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है.

छपरा: प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा की तैयारी की समीक्षा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से अध्यक्ष, बिहार कर्मचारी चयन आयोग सुधीर कुमार एवं प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन, आमीर सुबहानी द्वारा की गयी.

वीडियो कांफ्रेन्सिग में सभी जिलो के जिला पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस क्रम में जिलावार परीक्षा केन्द्रों की संख्या एवं उनकी आवासन क्षमता की समीक्षा की गयी
वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सारण जिला में प्रथम इंटर स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सारण जिला अन्तर्गत कुल 39 परीक्षा केन्द्रों यथा सदर छपरा अनुमंडल में 33 एवं सोनपुर अनुमंडल में 6 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें 19,900 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि उतर बिहार के सभी जिलो के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों की बैठक दिनांक 02 जुलाई 2016 को आयोजित किया गया है. जिसमे सभी चयनित परीक्षा केन्द्रों का एनओसी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम इंटर स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में राजेश कुमार अपर समाहर्ता, सारण को नोडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता मो0 उमैर एवं आईटी मैनेजर विवेक कुमार सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किए गए है.

छपरा: ओ.डी.एल. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षको की परीक्षा 2० जून से प्रारंभ होगी. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम निर्गत कर दिया गया है.

सत्र 2013 –15 के प्रथम सत्र  के चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल शिक्षको की परीक्षा 20 जून से 23 जून तक द्वितीय पाली में  दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वही द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा 20 जून से शुरु होकर 25 जून तक प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी.

चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 20 जून को  ( S4.1) विद्यालय की समझ एवं  कक्षा प्रबंधन – 2, 21 जून को ( S4.2)  गणित का शिक्षण शास्त्र -2, 22 जून को ( S4.3)  अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र -2, 23जून को ( S4.4) भाषा का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

वही  द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा में 20 जून को ( S3.1) शिक्षा का परिपेक्ष्य -2, 22 जून को ( S3.2) बाल विकास  और मनोविज्ञान -2, 23 जून को ( S3.3) शिक्षा का साहित्य , 24 जून को ( S3.4) हिंदी का शिक्षण शास्त्र, 25 जून को ( S3.5)  शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक ( आई सी टी ) -2, 26  जून को ( S3.6) कला शिक्षा -2 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएँगी.

परीक्षा को लेकर राज्य में एससीईआरटी, पटना और जिले में डायट सोनपुर ने तैयारिया शुरू कर दी है. हालाकि सारण जिले में सिर्फ तीसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी है इस कारण यहाँ तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.      

 

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले ही दिन सारण के जिलाधिकारी DM दीपक आनंद ने 18 परीक्षार्थियों को नक़ल करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वही दो वीक्षकों को वीक्षण कार्य से हटाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी सबसे पहले राम जयपाल कॉलेज पहुंचे. जहाँ उन्होंने नक़ल करते 11 परीक्षार्थियों को पकड़ा और निष्कासित कर दिया. इसके बाद जिला स्कूल केंद्र पर उन्होंने 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया साथ ही वीक्षण कार्य में लगी एक महिला वीक्षक को हटाने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया.

जिलाधिकारी ने JPM कॉलेज से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया और यहाँ भी एक वीक्षक को हटाने का निर्देश उन्होंने दिया. DM ने बी. सेमीनरी से 2 परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़े जाने पर किया निष्कासित. जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किये गए है. जहाँ पर भी कदाचार करते छात्र पाए जा रहे है उस केंद्र के केन्द्राधीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए है. किसी भी स्थिति में कदाचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

 

 

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 की पूरी तैयारी हो चुकी है. जिले के 56 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 63 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग चुस्त दुरुस्त है लेकिन हर बार कि तरह इस बार भी यातायात व्यवस्था को कंट्रोल में रखना पुलिस एवं यातायात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. एनी दिनों की तरह ऑफिस , स्कूल एवं दुकानों पर जाने वाले लोगों के वाहनों के साथ साथ ठीक उसी समयावधि में परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावक भी सड़कों पर होंगे. जो यातायात पुलिस के लिए चुनौती है. संक्रिण सड़कों पर एक ही समय में हजारों लोगों का चलना और समय की मारा मारी के कारण पहले निकलने की होड़ यातायात को ध्वस्त कर सकती है.

हालाकि यातायात पुलिस द्वारा यातायात के मद्देनज़र व्यापन इंतजाम किये गए है. जिसमे वन-वे सिस्टम पूरी तरह लागू होने की बात कही जा रही है. सभी चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों के अलावे दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की योजना बन रही है. बड़ी एवं छोटी वाहनों को शहर तथा परीक्षा केंद्र से दूर रखने का निर्देश भी जारी करने की योजना बन रही है.

ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि यातायात को सुदृढ़ करने में प्रशासन कितना सफल हो पाता है.

File Photo