छपरा में बड़ा हादसा टला, नेवाजी टोला के समीप यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी

Chhapra: शहर से सटे नेवाजी टोला चौक के समीप उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पटना से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी. आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा बस से यात्रियों को निकाला गया. राहत की बात यह रही कि इस बस में सवार कुछेक यात्रियों को ही आंशिक चोटे आयी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें…

https://chhapratoday.com/chhapra/grand-shiv-procession-procession-will-be-organized-by-ram-janaki-mandir-committee-know-the-route/

घटना को लेकर बताया जाता है कि बस पटना से करीब 50 से अधिक यात्रियों को लेकर छपरा पहुंचने ही वाली थी कि इसी बीच नेवाजी टोला चौक के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और बगल के गड्ढे में चली गयी.

बस को गड्ढे में जाता देख आसपास के लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई. बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच सहायता में जुट गई.

इसे भी पढें.

शहर के 12 केंद्रों पर होगी LDC की परीक्षा, 3987 परीक्षार्थी होंगे शामिल

https://chhapratoday.com/education/ldc-exam-will-be-held-at-12-centers-of-the-city-3987-candidates-will-be-included/

इस घटना में घायल लोगों को इलाज के बाद बाकी यात्रियों की तरह गंतव्य की ओर भेज दिया गया.

Chhapra: छपरा जंक्शन के निरीक्षण के लिए पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से पश्चिमोत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और उन्हें अहम सुझाव दिए.

चेंबर के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने चेयरमैन से मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. जिसमें सीवान से छपरा होकर पटना जंक्शन तक 4 जोड़ी डीएमयू मेमू सवारी गाड़ी शुरू करने, सोनपुर, छपरा डीएमयू का विस्तार कर पटना तक करने, पटना तथा मुजफ्फरपुर जंक्शन से जयपुर, राजस्थान के लिए छपरा होकर एक्सप्रेस गाड़ी को चलाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें :   आधारभूत संरचना का विकास और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हमारी प्राथमिकता: चेयरमैन रेलवे बोर्ड

उन्होंने बरौनी जंक्शन से अंबाला जंक्शन तक हरिहर नाथ एक्सप्रेस को कालका तक किए जाने की मांग रखी है. जिससे क्षेत्र के यात्रियों को चंडीगढ़ एवं शिमला तक जाने की सीधी गाड़ी मिल सके. वही पटना जंक्शन से हमसफर एक्सप्रेस का यात्रा विस्तार कर पाटलिपुत्र छपरा तक करने और बांद्रा के लिए अलग से हमसफर एक्सप्रेस चलाने का सुझाव दिया.

इसे भी पढ़ें : NERMU ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को सौंपा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

इसके साथ ही छपरा से बेंगलुरु तक सुपरफास्ट गाड़ी चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इलाके के छात्रों को इस ट्रेन के शुरू होने से काफी लाभ मिल सकता है. साथ ही उन्होंने पटना से बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस के यात्रा विस्तार को छपरा तक किए जाने का सुझाव दिया.

छपरा कचहरी स्टेशन को ओरिजनेटिंग स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए. ताकि छपरा जंक्शन के भार को कम कर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही इस क्षेत्र में लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने छपरा जंक्शन से मोतिहारी वाया जलालपुर बनियापुर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का सुझाव भी दिया गया.

इस दौरान अभिनव कुमार, विकास कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल समेत चैम्बर के कई सदस्य उपस्थित थे.