1. माह के अंत तक पांच गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने का दिया लक्ष्य
  2. पूर्ण योजनाओं का 16 अगस्त से होगा ऑडिट

Chhapra: सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले मे हर घर नल का जल की 247 योजनाएँ एवं पक्की नाली-गली की 639 योजनाएँ अर्थात कुल 886 योजनाएँ पूर्ण कर ली गयी है. शनिवार को सारण समाहरणालय सभागार में योजनाओ की समीक्षा बैठक में प्रखण्ड के पदाधिकारियों के बीच योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने ये बाते कहीं.


जिलाधिकारी ने कहा कि नल का जल की योजनाएँ जहाँ पूर्ण है. वहाँ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इसके लिए विधुत संबंधी समस्या का प्रखंडवार ब्योरा लेते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विधुत, पूर्वी एवं पश्चिमी को निर्देश दिया कि जहाँ भी समस्या है उसे तरंत दूर करायें.
पूर्ण योजनाओं का 16 अगस्त से होगा ऑडिट

जिलाधिकारी ने कहा कि जो योजनाएँ पूर्ण कर ली गयी है उसका अंकेक्षण 16 अगस्त से करायी जाएगी. इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायतवार रोस्टर बनाने का निर्देश दिया गया.

माह के अंत तक पांच गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने का दिया लक्ष्य

इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अगस्त माह के अंत तक पाँच-पाँच पंचायतों मे खुले में शौचमुक्त बनाने का लक्ष्य दिया गया. 

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त  रौशन कुशवाहा, निदेशक, डी.आर.डी.ए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Chhapra: गाँवों को सुन्दर बनाने के लिए सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज़िले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

शनिवार को जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभाकक्ष मे सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल एवं पक्की नाली-गली योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चिन्हित पंचायतों में ली गयी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करायें. वैसे वार्ड जहाँ पक्की नाली का निर्माण संभंव नही है, वहाँ सोख्ता बनवाया जाय. इसके अलावें उन्होंने ज़रूरत पड़ने पर मनरेगा के तहत कार्य कराने के भी निर्देश दिये.

स्वतंत्रता दिवस के पहले हैंडओवर किये जायेंगे पंचायत भवन

इसके साथ जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की और कहा कि जहाँ-जहाँ पंचायत सरकार भवन निर्मित हो चुके है उसे तुरंत हैण्डओवर किया जाय. जिससे उस ग्राम पंचायत के मुखिया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहाँ झण्डातोलन करें. निर्मित पंचायत सरकार भवन में फर्निचर एवं अन्य उपस्कर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

पेंशन संबंधी मामलों का जल्द होगा निष्पादन

साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन रिजेक्शन के लंबित सभी मामलों को एक सप्ताह मे निष्पादित कराने का निर्देश दिया.

छपरा: सारण ज़िला युवा राजद ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पर नल जल योजना में भारी मात्रा में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. युवा राजद के ज़िला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस योजना में ना ही विज्ञापन ना ही आम सभा हुए, एजेंसीयों से 30% की राशि कमीशन के रूप में बात कर उनको कार्य आदेश दिया गया है. जो कि जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक सरकारी राशि का बंदरबाट किया जा रहा है और अपने नजदीकी लोगो का कार्य दिया गया है और घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जितने भी नल लगे है केवल दिखावे के लिए लगे हुए है. यह नल कब तक चलेगा यह तो भगवान भरोसे है.

संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला पदाधिकारी महोदय को 07-05-2018 को पत्र देकर अवगत करा दिया गया है और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर से लोक सूचना अधिकार 17-01-18 को मांगा जो कि अभी तक नही मिला.

संजय कुमार ने बताया कि नल – जल योजना को गरीब लुट योजना प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर और उनके संलिप्त कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर के चल रहे नल – जल योजना की जांच नही कराई तो युवा राजद आंदोलन करेगा.