इसुआपुर: आगामी 11 जनवरी को प्रखण्ड मुख्यालय पर NRC, CAA तथा NPR के विरोध में राजद द्वारा धरणा प्रदर्शन किया जाएगा. धरना प्रदर्शन को लेकर राजद ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जिसमे लोगों को शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है. प्रदेश राजद के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को इसुआपुर बाजार स्थित गोला अंसारी के आवास पर राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष बबलू हसन ने की.

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. इस देश मे 70 वर्षों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर की लिखी हुई संविधान के तहत देश चल रहा है. इस संविधान को ही सर्वोत्तम संविधान मन जाता है.

लेकिन भाजपा सरकार इस देश मे आरएसएस का संविधान लाना चाहती है. जो हमलोगों को कतई मंजूर नहीं है. जब तक केंद्र की सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक धरणा प्रदर्शन चलता रहेगा.

बैठक को प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू हसन, विश्वनाथ कुमार, जय कुमार यादव, टुनटुन हाशमी, पप्पू हाशमी, पारस राय, कामेश्वर राय, प्रभावती देवी, शलीमुद्दीन अंसारी रामबाबू राय, रामबिस्वास राय आदि ने भी सम्बोधित किया.

Chhapra: भोजपुर (आरा) में पत्रकार हत्या में अपराधियों की गिरफ़्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा, पत्रकारों की सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया की प्रदेश इकाई के आह्वान पर सारण जिला इकाई ने बुधवार को धरना दिया. स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने किया.

एनयूजेआर्इ की बिहार इकार्इ के आह्वान पर आयोजित इस धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रही घटना से सभी चिंतित है. पत्रकारों की सुरक्षा, हत्या में शामिल सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल के जरिये कठोर सजा, राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को तत्काल 25-25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की गयी है.

इस अवसर पर महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार की हत्या के विरोध में आज सभी साथी काली पट्टी बांध कर कार्य कर रहे है. धरना के बाद जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया. 

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते NUJI के पदाधिकारी 

धरना में NUJI सारण के उपाध्यक्ष कमलाकर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार बंटी, सचिव धनंजय सिंह तोमर, मनोरंजन पाठक, विनीत कुमार, अमन कुमार, तीर्थराज शर्मा, मुरारी स्वामी, अनुज प्रतिक, दिग्विजय सिंह, बिपिन मिश्रा, मनोज सिंह, नागमणि प्रसाद, गनपत आर्यन, विकास कुमार, धर्मेन्द्र रस्तोगी, अमन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह समेत कई पत्रकार मौजूद थे.

सदर/गरखा/इसुआपुर/पानापुर: राज्य सरकार द्वारा शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग को लेकर जिले के सभी प्रखंडो में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. सदर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित इस धरने में भाजपा के सदर मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, आशिक सिंह, रमाकांत सिंह, दिनेश सिंह राजन सहित राजग के नेताओं ने शांतिपूर्ण धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए धीरज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण देने के साथ-साथ उनकी रिहाई भी करवा रही है. जिससे सूबे में अपराधियों का मनोबल ऊँचा है. सरकार ने शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग देकर इस पुष्टि कर दी है.

गरखा प्रखंड मुख्यालय में मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया. जिसमे पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, सदानंद, सत्यप्रकाश, आशीष रंजन, मंटू सिंह, हरेन्द्र सिंह, सहित दर्जनों राजग नेताओं ने राज्य सरकार के इस कार्य के प्रति जमकर भड़ास निकाली. वक्ताओं ने शहाबुद्दीन को जेल भेजते हुए राज्य में अपराधियों के मनोबल एवं जनता के हीत में CCA लगाने की मांग की.

इसुआपुर बाज़ार में भाजपा नेताओं द्वारा धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जनक सिंह ने कहा कि सरकार जनहित के बजाय अपराध हीत को ज्यादा तवज्जो दे रही है. शहाबुद्दीन के जमानत को लेकर राज्य सरकार चौतरफा घिर चुकी है. उसका दोहरा चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है.whatsapp-image-2016-09-19-at-4-49-13-pm

पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार एवं महागठबन्धन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता हरिनारायण सिंह ने किया जबकी संचालन पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज गिरी ने किया. धरना को सम्बोधित करते हुए तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शराबबन्दी पर राजनीति कर रहे है. लेकिन यहाँ तो अब घर-घर जाकर शराब पहुंचाई जा रही है. अपराधियों को जेल आजाद कराया जा रहा है. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलाल गिरी, कृष्णकांत सिंह, सन्तोष कुमार, धर्मेन्द्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई), बिहार की ओर से सोमवार को  नगरपालिका चौक पर धरना का आयोजन किया गया.

इस धरने की जानकारी देते हुए संघ के जिला महासचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने बताया कि पत्रकार हित के विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कार्यकारिणी के अह्वान पर यह धरना आयोजित किया जा रहा है. 

धरना के माध्यम से राज्य और देश मे अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,  सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देने, राज्य सरकार द्वारा स्व रंजन के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने तथा पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी.

धरना के बाद स्थानीय जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन भी दिया जाएगा. जिनमें  इन मांगों का उल्लेख होगा.