Garkha:शुक्रवार को गरखा थाना क्षेत्र के महमदा जासोसती फोर लेन ओवर ब्रिज पर तेज़ रफ़्तार इंडिका कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घायल रणजीत चौधरी(30) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा निवासी स्व कृष्णा चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा घायल भी इसी गाँव के बुद्धू साह का पुत्र है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने गाँव के ही एक व्यक्ति जालिम कुमार के साथ गरखा अपनी बुआ के यहाँ गया था. जिसके बाद आज वह दोनों बाइक से एक साथ घेघटा लौट रहे थे. आने के क्रम में महमदा ओवरब्रिज पर तेज़ रफ़्तार कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये.

 

दाउदपुर: रविवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पुरानी चट्टी के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

मृतक जैतपुर गांव के अस्सी ब्रिहा टोले के भानु राय का पुत्र गुड्डू राय बताया जा रहा है. वह पैदल ही दाउदपुर स्थित दुकान में दूध देने जा रहा था इसी दरम्यान छपरा की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

इधर युवक को कुचलकर भाग रहे ट्रक का पीछा स्थानीय लोगों ने किया तो चालक ने ट्रक को दाउदपुर थाने में लगा खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया.

इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने थोड़ी देर के लिए छपरा-सीवान रोड को जाम किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खत्म करा दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर गाँव स्थित पंच मंदिर की छत से गिर एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.  युवक गेंद उतारने के इरादे से मंदिर के छत पर चढ़ा था इसी क्रम में गिरने से उसकी मौत हो गयी.

मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर कुंवर टोला निवासी ओमप्रकाश का पुत्र नवीन कुमार पाण्डेय उर्फ मुकुल पाण्डेय बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार मृतक शनिवार की संध्या लगभग चार बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने निकला था. दो-ढाई घंटे बाद किसी ने उनके घर आकर इस घटना की सूचना दिया. जब परिजन घटना स्थल पर पहुँचे तो मंदिर कैम्पस में मृतक गिरा पडा था.

जिसके बाद आनन फानन में इलाज हेतु छपरा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षियों ने परिजनों को बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद मंदिर के छत पर जा अँटका, जिसे उतारने के लिये मृतक छत पर गया तथा गेंद लेकर आने के क्रम में उसका पैर फिसल गया.

अपने जवान बेटे को खो देने के गम में उसके दादा-दादी एवं माँ की हालत बिगड़ गई है. पिता कहीं बाहर नौकरी करते हैं.

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार में बीती रात करीब 1:30 बजे छपरा-मशरख मुख्य पथ पर एक शादी समारोह में आये दूल्हा की कार की टक्कर ट्रक से हो गई. जिससे कार क्षति ग्रस्त हो गया. ड्राइवर सहित 3 लोग दूल्हे के कार में बैठे सवार जख्मी हो गये. जिसके बाद वहाँ के कुछ लोगो ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया जहाँ सभी का उपचार किया गया. बताते चले कि सभी को मामूली चोटें आई है.

इस शादी में बता दें कि छपरा की तरफ तेज रफ्तार में आ रही ट्रक से भिड़ंत कार से हो गयी. सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. फिर ट्रक और कार गाडी के मालिकों को सुचना दिया गया. जिससे दोनों पहुचकर नागरा ओपी में पहुँच कर मामले को निपटाया. दोनो पक्ष के तरफ से किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई है. जिस वक्त कार ट्रक के चपेट में आयी गाड़ी में लड़के के चचेरे भाई थे और चालक था.

 मशरक: थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह हुई ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गयी वही तीन अन्य जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.उधर घटना से उग्र लोगों ने मुख्य पथ को घंटो जाम करते हुए आगजनी की. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखरा गांव निवासी राधामोहन राम का 30 वर्षीय पुत्र राकेश राम बताया जाता है.वही घायलों में मठिया गांव के शम्भू पाण्डेय तथा उनका पुत्र अजय पांडेय और विजय पाण्डेय शामिल हैं.

स्थानीय पुलिस के द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया है लेकिन मौका पाकर चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण यह घटना घटी है.घटना के कारण लोगों में काफी आक्रोश है और एसएच 73 पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना का कारण लोग पुलिस को ठहरा रहे हैं. आक्रोशित घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने के मांग कर रहे थे.

गरखा: गरखा में शुक्रवार के अहले सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गयी. दुर्घटना गरखा थाना के सामने हुई. घटना के वक़्त बस में स्कूली बच्चों समेत लगभग लोग मौजूद थे जो राजगीर से परिभ्रमण कर सीवान के सिसवन लौट रहे थे.

इस दुर्घटना में कई बच्चों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद बस का चालक और सह चालक फरार हो गए. 

मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घोरहट मध्य विद्यालय के 57 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक और कर्मी राजगीर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत परिभ्रमण कर लौट रहे थे तभी गरखा पहुंचते ही चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हादसा पेश आया.

जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

छपरा: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम के पास एक निजी स्कूल के बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने से हुए हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे. हादसे में किसी भी स्कूली बच्चे को चोट नहीं आयी है.

घटना सुबह लगभग 7 बजे के आस पास की है जब भागवत विद्यापीठ की बस बच्चों को लेकर डाकबंगला रोड से गुजर रही थी तभी राजेन्द्र स्टेडियम के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो गयी. जिसके बाद अनियंत्रित बस ने एक मोटरसाइकिल सवार और रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया.13570381_1785914801695148_1173593940_o

गंभीर रूप से घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.  मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है. इस दुर्घटना में राजू कुमार और भगवान बाजार निवासी सोनी देवी घायल हो गयी है.

दुर्घटना के बाद स्कूल बस का ड्राईवर फरार है. पुलिस हादसे के कारणों के जांच में जुटी है.