Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जारी Lockdown के दूसरे चरण में 20 अप्रैल को आमजनता को किसी भी तरह की रियायत नही मिली. प्रशासन ने खुले तौर पर यह कह दिया है कि सिर्फ कुछ सरकारी दफ्तरों में कामकाज को लेकर निर्धारित शर्तो पर काम करने की छूट मिली है. लेकिन आम जनता के लिए Lockdown अभी पूर्व की तरह जारी है.

लेकिन इन घोषणाओं और प्रचार प्रसार का कोई असर शहर के कुछ इलाकों में नही दिख रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात बेवज़ह सड़कों पर लोगों का घूमना जारी है, मटरगस्ती करने वाले सड़कों पर गप्पेबाजी का मजमा लगा ले रहे है.

स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब रोक के बावजूद समोसे, चाट, चाय, पान और गुटखा की दुकानें खुली हो. प्रशासनिक आदेश की धज्जियां और होने वाली कार्रवाई से बेख़ौफ़ ठेले वाले दुकानदार और खरीददार सड़कों पर खड़े होकर स्वाद की चुस्कियां ले रहे है.

प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 20 अप्रैल के बाद भी होटल और मिठाई दुकाने, चाय, पान, तम्बाकू की दुकानें नही खुलेगी. लेकिन नियमों को धत्ता बताते हुए शहर के मौना चौक पर समोसा, चाट, चाय, पान, गुटखा की ठेले वाली दुकानें सज रही है. बेधड़क लोग जिनमे सबसे ज्यादा युवा शामिल है उनकी भीड़ इन दुकानों पर जुट रही है. कुछ चोरी छिपे तो कुछ निर्भीक होकर खाने पीने वाली इन दुकानों को खोल रहे है. शाम के समय चौक से साढ़ा रोड जाने वाली सड़क आम दिनों की तरह लग रही है. वही साहेबगंज जाने वाली सड़क खाली दिखती है. मौना चौक एवं उससे जाने वाले चारों दिशाओं से पुलिस की उपस्थिति नदारद है जिसका यह दुकानदार खूब फ़ायदा उठा रहे है. समय समय पर हो रही पेट्रोलिंग के दौरान ही इनकी दुकान छिप जाती है.

हालांकि इन दुकानदारों से कही ज्यादा दोष उनलोगों का है जो अपने जीवन को दांव पर लगाकर न सिर्फ Lockdown को तोड़ रहे है बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग भी पूरी तरह समाप्त कर रहे है. सरकार और प्रशासन ने सिर्फ जनउपयोगी सामग्री की दुकानों को खुलने तथा आवश्यक पड़ने पर ही आम जनता को घर से बाहर निकलने का आदेश दिया है. ऐसे में कुछेक लोगों की यह लापरवाही पूरे शहर और जिले को परेशानी में डाल सकती है.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में शनिवार की रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये के समान चोरी कर ली गई. जिसमें एक दवा तथा दो किराना दुकान शामिल है.

जहां दवा दुकान से कॉम्प्लान, हार्लिक्स, स्प्रेय आदि के अलावे नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया. वहीं दो अन्य किराना दुकान से तैल, साबुन, सरसो तैल के बोतल आदि के अलावे नगदी की चोरी कर ली गई है.

यहीं नहीं चोरों ने श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय के एचएम कक्ष की खिड़की तोड़ कर उसमें रखे आलमारी से छात्र-छात्राओं के लिये रखे बूट, तबला, हारमोनियम आदि निकाला ही था कि इसकी आवाज सुनकर विद्यालय के रात्री प्रहरी उधर दौड़ा. जिसे देखकर समान छोड़कर चोर भागने में कामयाब रहे.

रात्रि प्रहरी शिवजी के प्रयास से सारे समान बच गये. एचएम मुकुल मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है.

जनता बाजार में यह चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं हैं. इससे पहले भी चोर अपने मनसूबों में कामयाब रहे है. लेकिन इन सब के बावजूद प्रशासन नहीं चेता है.