Chhapra: समायोजन की मांग को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर की सड़कों पर उतर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद किया. सारण जिला कालाजार डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ की बैनर तले कर्मचारियों ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कर्मियों द्वारा समंजन की मांग की जा रही थी.

संघ के अरुण कुमार यादव ने बताया कि पड़ोसी जिले में सारण कमिश्नरी के आयुक्त द्वारा सभी कालाजार डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों का समंजन कर नियमित कर दिया गया. लेकिन इस जिले में लगातार विगत 1992 से यह मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हो पाई है.

उनका कहना है कि वर्ष में महज 4 माह ही कार्य लिया जाता है जिससे उनकी आर्थिक हालत खराब हो रही है. छिड़काव कर्मी पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करते है. विभाग इन्हें अल्प राशि देती है जिससे इनका भविष्य अधर में है. श्री यादव ने कहा कि सिवान जिले की तरह कार्य अनुभव को आधार बनाकर वरीयता को देखते हुए कर्मियों का समायोजन किया जाए जिससे कर्मियों कि दशा सुधार सकें.

प्रदर्शनकारी कर्मियों द्वारा एक मांग पत्र भी जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, मलेरिया पदाधिकारी एवं सारण आयुक्त को सौंपा गया.

छपरा: शहर के शिशु पार्क में रविवार को डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ एवं कालाजार छिड़काव कर्मियों की इकाई पुर्नगठित की गई.

जिसमें गजेंद्र सिंह को अध्यक्ष जयप्रकाश माझी को उपाध्यक्ष एवं महामंत्री सुरेंद्र कुमार को चुना गया. वहीं सचिव संजय सुमन को तो कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राय को बनाया गया.जबकि उप कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह असगर अली को चुना गया.

संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी 2021 बुधवार को सभी संघ के कर्मी अपने मांगों को लेकर शिशु पार्क छपरा में एकत्रित होंगे और यहां से रणनीति के अनुसार शिशु पार्क छपरा से सिविल सर्जन कार्यालय होते हुए जिला अधिकारी सारण के कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वह अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी महोदय को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा.

इस दौरान संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर मांग पत्र देने के बाद मांग पूरा नहीं किया गया, तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही यहां के स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.

बैठक में मुख्य रूप से गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश माझी, सुरेश कुमार, संजय सुमन, सुरेंद्र राय, उपेंद्र कु सिंह, अरुण यादव, राजेश कुमार सिंह, असगर अली, भावेश पाठक, अरविंद कुमार, विजय कुमार माझी, सुरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार, भगवान पंडित, अरविंद कुमार ठाकुर, सोनू माझी, सिपाही महतो, अरुण पांडे, एवं राजनाथ माझी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.