शहर में भारी ट्रक बस के प्रवेश से अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता

Chhapra: डबल डेकर निर्माण को लेकर विगत कई महीनों से यातायात के लिए बस स्टैंड की सड़क बंद होने से शहर की सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है वही दूसरी ओर सरकारी और गैर सरकारी सड़क, भवन, डिवाइडर की क्षति हो रही है.

शहर के प्रवेश स्थल साढा ढाला आरओबी से लेकर दरोगा राय चौक तक की सड़क पर बड़े बड़े वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है. पूरे दिन जहां सड़कों पर बड़ी बड़ी बसे चल रही है वही दूसरी ओर रात में ट्रकों का परिचालन भी आम बात हो गया है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहनों से आरओबी पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है. वही छोटी गाड़ियों के लिए बनी शहर की सड़कें भी बड़ी गाड़ियों का दबाव नहीं झेल पा रही है.

छोटी छोटी सड़कों के बीच डिवाइडर और चौक चौराहों पर लगे गोलंबर विगत महीनों में लगातार टूट रहे है. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक बड़ी गाड़ियों के टकराने से डिवाइडर टूट चुके है. वही सबसे खराब हालत नगरपालिका चौक और थाना चौक की है जहां बने गोलंबर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके है. वही दरोगा राय चौक के गोलंबर की भी यही स्थिति है.

नगरपालिका चौक स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के गोलंबर में विगत दिनों कई जगह गाड़ियों की टक्कर से पिलर क्षतिग्रस्त हो गए. वही हालत थाना चौक के गोलंबर की भी है जहां के कई पिलर गाड़ियों के धक्के और टकराने से टूट गए है. इतना ही नहीं सभी पिलर के टाइल्स और लाइट भी टूट चुके है. हालांकि इस गोलंबर के रखरखाव का जिम्मा बैंक के पास है.

आए दिन शहर में बड़े में वाहनों के प्रवेश से पुराने मकान मालिकों को भी अब उनके मकान की चिंता सता रही है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहन और भारी से उनके मकान की स्थिति चिंताजनक है.

डबल डेकर निर्माण के कारण रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यह प्रक्रिया फिलहाल लागू रहने वाली है. बस स्टैंड सड़क निर्माण की प्रक्रिया में समय लगेगा जिसके बाद ही शहर को इन बड़े वाहनों के आवागमन से निजात मिलेगी.

अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता को देखने वाला कोई नहीं है. सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस, थाना चौक पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी से इस नुकसान का कोई वास्ता नहीं है. जिला प्रशासन मौन है और धीरे धीरे सुंदरता टूटती जा रही हैं.

Chhapra: लॉक डाउन के बीच छपरा में बन रहे भारत के सबसे लंबे डबल डेकर पुल का निर्माण करीब एक महीने बाद पुनः शुरू हो गया है. बता दें कि लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद से डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद हो गया था. सरकार के निर्देश के बाद अब पुल का निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है.

निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियर, तकनीक पदाधिकारियों व अन्य श्रमिको का स्वास्थ्य पर खासा ध्यान रखा जा रहा है. साइट पर काम करने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक दिन दिन में तीन बार टेम्परेचर स्क्रीनिंग किया जा रहा है. पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य स्थल पर सैनिटाइजर, पानी मास्क आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि मजदूरों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो.

लॉक डाउन होने की वजह से आधा से अधिक श्रमिक काम पर नहीं लौटे हैं, जिसके कारण पुल का निर्माण कार्य अभी बेहद धीमी गति से हो रहा है. होली के बाद से ही कुछ दिनों बाद लॉक डाउन हो गया था, जिस वजह से मजदूर वापस काम पर नहीं लौट सके. वहीं कई श्रमिक कोरोनावायरस के संक्रमण के भय से काम पर नहीं आए हैं. इसी बीच आधे मजदूरों के साथ ही पुल का धीमी गति से निर्माण कार्य चालू है. पहले फेज में फाइलिंग का कार्य पूरा करके पिल्लर देने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरे फेज में अलियर स्टैंड पोखरा से नगरपालिका चौक तक पाइलिंग का कार्य संपन्न किया जा रहा है.

लगभग 370 करोड़ की लागत से बनने वाले डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा करना है. पुल के निचले डेक की लंबाई 2500 मीटर है, वहीं ऊपरी डेक
की लंबाई 3520 मीटर है. यह डबल डेकर पुल भिखारी चौक, गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक बन रहा है.

Chhapra: शहर के बीचों बीच बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर का कार्यारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया 5 जुलाई को किया जाएगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण शहर के पुलिस लाइन से गांधी चौक, नगरपालिका चौक, बस अड्डा होते हुए दरोगा राय चौक तक किया जाएगा. फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर सारण संसद राजीव प्रताप रुडी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है.

विदित हो कि वर्ष 2016 में सारण के अमणौर में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में श्री रुडी ने केंद्रीय मंत्री से छपरा शहर के उपर डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने की मांग की थी. इस परियोजना के लिए रुडी ने राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी तक से कई दौरे की मुलाकात की थी.
काफी जद्दोजहद के बाद सारण सांसद का प्रयास अन्ततः सफल हुआ और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव द्वारा संवेदक नियुक्त किया गया.
2014 के लोकसभा चुनावों के समय सांसद रुडी ने क्षेत्र की जनता से मुलभूत सुविधाओं को दिलाने का वादा किया था. सांसद अपने क्षेत्र की जनता से सड़क, बिजली, पानी, आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रीय विकास के किये गये अपने वायदे किये थे. इनमे कई वायदे पूरे भी हुए और कई पूरे हो रहे है.

इसी के तहत यह राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण भी होना है. श्री रुडी ने केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से बनने वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी पर अपनी खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव को धन्यवाद दिया और कहा फ्लाईओवर का निर्माण सारण के विकास की राह को और आसान बनायेगा. श्री रुडी ने बताया कि जब केन्द्रीय निधि से बनने वाली सड़को के लिए वे राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के समन्वयक के रूप में राज्य के दौरे पर आये थे तभी इस योजना की परिकल्पना की थी जो अब मूर्तरूप लेने जा रहा है.
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में श्री रुडी को केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केन्द्रीय सड़क निधि से बनने वाली सड़कों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के बीच समन्वयक बनाया था. इस दौरान जब श्री रुडी ने मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री से मुलाकात के दौरान इस योजना की जानकारी दी और इसे मूर्तरूप देने के लिए उनका सहयोग मांगा था.

बताते चलें कि वर्ष 2017 के फरवरी माह में श्री रुडी ने बिहार के तत्कालिन पथ निर्माण मंत्री एवं पदाधिकारियों के साथ विश्वसरैया भवन में बैठक की थी. उस दौरान बैठक में छपरा शहर के उपर से डबल डेकर के निर्माण के लिए 250 करोड़ रूप्या प्रस्तावित किया गया जो भारत सरकार के CRF के लिए भेजा जाना प्रस्तावित हुआ था. इसके बाद श्री रुडी ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से कई दौरे की मुलाकात की जिसके परिणामस्वरूप छपरा को राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर मिला है.