Manjhi: बीती रात मांझी थाना क्षेत्र के गुरदाहां खुर्द गांव में हथियार के बल पर आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने एक परिवार को बंधक बनाकर उनके घर में डकैती की. इस दौरान घर से लाखों रुपये के सामान लूट लिए गए. यह भीषण डकैती अयाज अहमद के घर में हुई है. वो सीवान कोर्ट में स्टोनो के पद पर कार्यरत हैं.[

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब 12:00 बजे डकैत घर का ताला तोड़कर उनके घर में भीतर दाखिल हुए. इस दौरान घर में उनके भगीने का परिवार मौजूद था. घर में घुसकर सबसे पहले डकैतों ने परिवार में मौजूद लोगों पर हथियार तानकर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद घर मे रखे समान लूट लिए. इस घटना के बाद अयाज के भांजे नदीम ने बताया कि छह की डकैत की संख्या में आय थे. डकैतों ने लूट पाट के बाद उसे पीटा भी.

डकैती करके भागने के क्रम में फायरिंग भी की गयी. पुलिस को दो कारतूस भी बरामद हुआ है. इस घटना के बाद गांव में लोग कह रहे हैं कि पिछले 50 सालों में इस गांव में ऐसी घटना नहीं हुई. घटना की सूचना मिलने पर माझी पुलिस जांच में जुट गई है. DOON

Chhapra: गरखा थाना अंतर्गत ग्राम मोतीराजपुर स्थित राजन सिंह के बथान में डकैती की योजना बनाते चार अपराध कर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

बुधवार को एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चारों अपराधी कर्मी एक शिक्षक के घर डकैती के नियत से इकट्ठा हुए थे, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एक अपराध कर्मी शमीम अख्तर गरखा थाना में हत्या तथा दिघवारा थाना में लूट कांड में जेल जा चुका है. छापेमारी के दौरान कुछ अपराध कर्मी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधियों में अक्षय कुमार शर्मा, सलमान अंसारी, शमशेर आलम और शमीम अख्तर शामिल हैं. अपराधी अक्षय कुमार और सलमान अंसारी के पास से एक एक देसी कट्टा और दो दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं शमशेर के पास से एक चाकू, शमीम के पास से एक लोहे का दाभ एवं घटनास्थल के पास से तीन मोटरसाइकिल तथा एक सुमो गाड़ी बरामद किया गया है.

इस सफल छापेमारी व गिरफ्तारी मे गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, एसआईटी मनीष कुमार, मनोज कुमार की अहम भूमिका रही.

Chhapra: सारण पुलिस ने दर्जनों कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी को सरोज नट को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह फरार चल रहा है और पुलिस इसके तलाश में जुटी थी. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के रसूल बाज़ार से पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

सारण एसपी ने बताया की सरोज नट ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट एवं डकैती जैसे दर्जनों अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. हाल ही में 6 जुलाई को अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव में हुई डकैती में भी यह शामिल था.

 

Mashrak: BSNL के मशरक दूरभाष केन्द्र में रविवार की रात हथियार के बल पर अपराधियों ने डकैती कर करीब दो लाख रूपये से अधिक का सामन लूट लिया. रविवार की रात करीब 12बजे 8-10 अपराधियों ने BSNL कार्यालय में मेन गेट लांघ कर दाखिल हुए. जिसके बाद डकैतों ने ATT अरविंद कुमार एवं तारकेश्वर ठाकुर को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया. अपराधियों ने उनके पास से कार्यालय का चाभी छीन कर घंटो खोज बीन की उसके बाद 46 बैट्री खोल कर पीकप भान पर लाद कर चलते बने. डकैत दो पीकप वैन पर सवार होकर आय थे और उसी वैन पर सारा लूटा हुआ समान लाद कर ले गए. घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुची तब तक अपराधी भाग चुके थे.

ATT तारकेश्वर ठाकुर ने बताया कि वो रात्रि के 12:10 बजे करीब वो अरविंद कुमार के साथ दुरभाष केन्द्र में उपस्थित थे. जिसके बाद डकैत दूरभाष केंद्र में दाखिल हुए और जबरन उन्हें बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूट पाट की. डकैतों ने दोनो कर्मी का मोबाइल झपट लिया तथा अरविंद के गले से सोने का लॉकेट तथा तारकेश्वर ठाकुर के 5 हजार रूपये भी लुट लिए.