Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. आम जनता में इसके प्रसार को रोकने के जागरूकता के साथ साथ प्रशासन द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है.

गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा नगरपालिका चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. शहर के नगरपालिका चौक पर चलाये गए अभियान में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर नियत धाराओं के तहत जुर्माना वसूला गया. साथ ही साथ उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने का आग्रह किया गया.

जांच अभियान को देख राहगीरों में हड़कंप था. लोग जांच अभियानके शामिल पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों से बचकर भागते नज़र आये. वही कई ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क को पॉकेट में रखकर वाहन चलाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही मास्क लगाना शुरू हो गया.

जांच अभियान में सैकड़ों लोगों को बिना मास्क घूमने के लिए जुर्माना भरना पड़ा.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर सभी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस वायरस से डरने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना एक संक्रमण की बीमारी है. जो एक से दूसरे और फिर तीसरे में फैल रही है. इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय यह है कि बिना वजह हम अपने घरों से बाहर न निकले. वायरस से बचने का सबसे सुरक्षित स्थान हमारा अपना घर है. जहाँ हम सबसे ज्यादा सुरक्षित है. हालांकि जरूरत और कार्यो की जबावदेही हमे घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर रही है. इसके बावजूद भी अगर हम जितना समय घर मे बिताएंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे.

घर से बाहर निकलने पर क्या करें

अगर आप सरकारी दफ्तर एवं दुकान तथा मार्केट में जा रहे है, तो मुँह पर निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग करें. इस बात का ध्यान रहे कि मास्क सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो. प्रयोग के बाद घर आने के साथ ही उसे रद्द कर दे. घर मे आने के बाद पहले हाथ, पैर की अच्छे से सफाई करें. बिना हाथों की सफाई चेहरे और अन्य शरीर के भागों को न छुए. साथ ही साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी ना छुए. एक बार प्रयोग में लाने के बाद दूसरी बार उस मास्क का प्रयोग ना करे.यह ध्यान रखे कि बिना मास्क, गमछा और रुमाल से चेहरे को ढके बिना घर से बाहर न निकले. अगर पॉसिबल हो तो पूरा बदन ढकने वाले कपड़ें ही पहनें. जिससे शरीर का कोई भाग खुले में ना रहें.

Chhapra: अंतराष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.शहर के एक निजी विद्यालय में स्कूल आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक एवं विद्यार्थियों के मध्य निःशुल्क मास्क वितरित किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य लायन डॉ शशि रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है.

यह बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है, जो कि किडनी से जुड़ी तमाम परेशानियों को बढ़ा देता है. वर्तमान माहौल को देखते हुए चेहरे पर मास्क पहनना अति आवश्यक है. विद्यालय परिवार की तरफ से डायरेक्टर नागेंद्र कुमार सिंह ने लायंस क्लब के तरफ से आये आगंतुक अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सेक्रेटरी सोनालाल सिंह, डॉ शशि रंजन मौजूद थे.

Chhapra: कोरोना वायरस जागरूकता के साथ सारण जिला भारतीय जनता पार्टी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. गवई और ठेठ भोजपुरी में होली की सांस्कृतिक विरासत को बचाते हुए होली के गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी साथ ही फागुन गीत में अपनी संगत भी दी.

होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे आपस मे मेलजोल के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी से अपील की इस होली पर विशेष सावधानी बरतें.

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे आ रही कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए होली मनाने का आह्वान किया है. उन्ही के मार्गदर्शन में सारण भाजपा भी चल रही है. इसबार होली मंगलवार को है सभी सात्विक भोजन करें, शांति-समृद्धि, मेलजोल के साथ होली का त्यौहार मनाए.

श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कोरोना के प्रति जागरूकता ही बचाव है. हम अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों तरीकों और संस्कारों से कोरोना को मात दे सकते हैं.

उन्होंने होली की शुभकामनाओं के साथ लोगों को अबीर गुलाल और रंगों से परहेज करने की अपील की और होली अपने पारंपरिक गीतों रीति-रिवाजों से मनाने का आह्वान किया.

समारोह में लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, डॉ राजीव कुमार सिंह, राहुल राज, प्रो० अरुण सिंह, जयराम सिंह, राजेश नाथ मुन्ना, राजेश फैशन, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, सुदामा तिवारी, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह धर्मेंद्र साह, अवध किशोर मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा, नरेश सिंह सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

  • दलित बस्ती के लोगों को भी किया गया जागरुक
  • बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

Chhapra: स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत दलित बस्ती के लोगों को जागरुक करने हेतु जगदम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवको ने निकाली प्रभातफेरी. राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा के द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 के तहत अपने गोद लिए गए गांव दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला मे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया.

स्वयंसेवक प्रिंस कुमार के नेतृत्व में 5:00 बजे सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी दलित बस्ती से शुरू होकर बस्ती के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए, राजेंद्र सरोवर, नंदन पथ, योगीनीय कोठी, सारण एकेडमी ढाला से होते हुए पुण: दलित बस्ती में जाकर संपन्न हुई. प्रभात फेरी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं बच्चे हाथों में तख्ती लिये हुए थे. जिसपर विभिन्न नारे जैसे “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, “शौचालय का निर्माण घर का सम्मान” आदि लिखे हुए थे.

इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों में मकेशर पंडित, रौशनी रोशन, सन्नी सुमन, रचना पर्वत, नितु कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

छपरा: रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के जागरूकता हेतु शहर में साईकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया.

इस अभियान का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह रैली मारूति मानस मंदिर से प्रारंभ हो कर थानाचौक, नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौनाचौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक, हथुआ मार्केट, थाना चौक होते हुए पुन: मारूति मानस मंदिर पहुंची.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि साईकिल रैली के माध्यम से समाज में बढ़ते भ्रुण हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान के प्रति लोगों के जागरूक किया गया.

इस साईकिल रैली के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी नहीं बचाओंगें तो बहू कहाँ से लाओगे, बेटी भार नहीं, है अधिकार, जीवन है उसका अधिकार, शिक्षा है उसका हथियार, बढ़ाओ कदम करो स्वीकार, बेटी है तो कल है, हर जंग में मुँह की खाओंगे अगर आज बेटी को ना अपनाओंगे, बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार, इन्द्र धनुष से सजेंगे रंग, जब संग होगी बेटी की तरंग का जैसे स्लोगन का प्रचार किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०रिजवान, सिध्दार्थ अग्रवाल, मो०फहीम अहमद, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल,  संस्कार जायसवाल, अतुल जायसवाल, राहुल कुमार, मोहित पाण्डेय, असगर अली, रवि रंजन, आयुष राज, राजेश फैशन, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, डा०मदन प्रसाद, राकेश कुमार, पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुरेंद्र कुमार गुप्ता मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

छपरा: बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के छपरा इकाई द्वारा स्काउट के 50 से भी ज्यादा कैडेटों के साथ मिलकर शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई.

इस रैली के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर एवं हैंडविल के माध्यम से आम जनता को बाढ़ के संकट से निपटने के लिए जागरूक किया गया.कैडेटों द्वारा बाढ़ के दौरान जान-माल की सुरक्षा हेतु भी लोगों को कई उपाए बताए गए.

इस जागरूकता रैली के पश्चात शहर के होली क्रॉस स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेड क्रॉस की स्थानीय सेक्रेटरी जीनत जरीन मसीह ने युवाओं को बाढ़ सुरक्षा के कई प्रमुख उपाय बताते हुए सारण के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया.

इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस छपरा के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, ए.डी. मसीह, जितेंद्र कुमार समेत स्काउट के कई कैडेट उपस्थित रहे.

छपरा: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की छपरा इकाई द्वारा जागरूकता अभियान सह रैली का आयोजन सारण समाहरणालय के परिसर से किया गया. रैली का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने फीता काट कर किया. 

फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अनुमंडल पदाधिकारी
फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अनुमंडल पदाधिकारी

जागरूकता रैली में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित बजाज, सचिव विशाल जगनानी, मीडिया प्रभारी आदित्य अग्रवाल समेत मंच के कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

विदित हो कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शहर के मारुती मानस मंदिर में आगामी 12 एवं 13 फरवरी को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है.