राहगीरों से छिनतई करने वाले दो गिरफ्तार
2021-01-10
			
			Garkha: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा के पास छीन छान का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.
पकड़े गए युवकों में रितिक कुमार और रितेश कुमार शामिल हैं. दोनों गड़खा थाना क्षेत्र के पोहियां गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.
दोनों शराब के नशे में राहगीरों से छीन छान कर रहे थे. पुलिस को जैसे ही जानकारी हुई मौके पर पहुंच दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया. पुलिस द्वारा इनके पास से एक बाइक और पांच सौ रुपये भी बरामद किए गए हैं.

									
									
									
									
									

									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        
                        