Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन सीनेट हॉल में हुआ. जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों से प्रतिभागियों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरविंद कुमार सिंह के अनुसार प्रथम स्थान जगदम कॉलेज सौरव कुमार सिंह, द्वितीय स्थान
जगलाल चौधरी कॉलेज सनी कुमार सिंह तथा तृतीय स्थान पर
जगदम कॉलेज के विशाल कुमार पांडे रहे.

महिला वर्ग में प्रथम स्थान जेपीएम की जूही कुमारी एवं द्वितीय स्थान आर्य श्री को मिला.

इस दौरान समापन के मुख्य अतिथि अशोक झा प्रतिकुलपति ने पुरस्कार वितरण किया. इस मौके पर में विश्वविद्यालय कुलसचिव कर्नल मधुरेंद्र कुमार, डीएसडब्ल्यू , प्रॉक्टर, डॉ राकेश कुमार, डीन श्री सरोज वर्मा, प्रो० अनिल कुमार, प्रो० हरिश्चन्द्र, विवि खेल सचिव सन्नी सिंह एवं विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसके अलावें छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह एवम छात्र नेता नवलेश सिंह , स्वदेशी जागरण मंच के दिवाकर सिंह, ABVP के जिला संयोजक रवि पाण्डेय, राजा बाबू, अंकित सिंह, प्रिती कुमारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

 

Chhapra: गुरुवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्रसंघ एवं विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल राजेंद्र कॉलेज परिसर स्थित जेपीयु के स्नात्तकोत्तर विभागों में पहुंचकर निरिक्षण किया.इस मौके पर विश्विद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत ने स्नातकोत्तर विभागों में उपस्थित छात्र-छात्राओं की समस्याएँ सुनी. जिसके बाद उन्होंने छात्रों की समस्या जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया.

शिक्षकों की कमी करें दूर, स्नात्तकोत्तर भवन में शौचालय की व्यवस्था हो 

इसके बाद छात्रसंघ एवं प्रतिनिधि मंडल छात्रों की समस्या लेकर कुलपति हरिकेश सिंह से मिला. कुलपति से मिलकर छात्र संघ अघ्यक्ष ने प्री-पीएचडी कोर्स में पंजीयन से वंचित छात्रों को पंजीयन कराने हेतु एक और अवसर प्रदान करने करने. साथ ही विभिन्न विभागं में स्नात्तकोत्तर एवं प्री-पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकित विद्यार्थियों की तुलना में शिक्षकों की कमी दूर करने. साथ ही राजेन्द्र कॉलेज परिसर में स्थित स्नात्तकोत्तर  भवन में शौचालय, शुद्ध पेय जल एवं बिजली की समुचित व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान प्रमुख रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकान्त सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, अभाविप के विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, नवलेश कुमार सिंह, हर्षवर्धन कुमार, अंकित कुमार सिंह, अमरेन्द्र चौरसिया, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार उपस्थित रहे.

Chhapra: छपरा ग्रामीण जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए JPU छात्र संघ अध्यक्ष आगे आय हैं. सोमवार को अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने छपरा ग्रामीण स्टेशन पर सवारी गाड़ी के ठहराव हेतु जिला पदाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा.

इस सम्बन्ध में रजनीकांत सिंह ने बताया कि इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से विश्वविद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यूनिवर्सिटी के सामने स्टेशन होते हुए भी रेलगाड़ी यहाँ नहीं रूकती. उन्होंने बताया कि इस वजह से सिवान, गोपालगंज, सोनपुर से आने वाले छात्रों को छपरा जंक्शन या कचहरी उतरना पड़ता है. वहा से यूनिवर्सिटी आने के लिए अन्य सवारी के अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. अगर ट्रनों का ठहराव शुरू हो जाय तो छात्रो का समय और पैसा दोनों बचाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि छात्रों और अभिभावकों से लगातार उन्हें इस समस्या को लेकर शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री को सवारी गाड़ी की ठहराव के लिए ज्ञापन भेजा. इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में नवलेश कुमार सिंह, दिवाकर सिंह चरणदास, अविनाश कुमार उपस्थित थे.

Chhapra: विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने
शनिवार को राजेंद्र महाविद्यालय का निरीक्षण किया. अध्यक्ष के पहुंचते ही महाविद्यालय के छात्र एवम छात्राओं ने स्नात्तक परीक्षा प्रवेश पत्र मिलने में हो रहे कठिनाइयों को बताया.

निरीक्षण के दौरन विवि अध्यक्ष ने देखा कि एक ही काउंटर पर छात्र एवं छात्राओं की प्रवेश पत्र लेने के लिए लंबी कतार लगी है. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बना था. जिसके बाद बाद विवि अध्यक्ष ने प्रचार्य से मिलकर त्वरित करवाई करवाते हुए छात्र- छात्राओं के लिए दो अलग – अलग काउंटर खुलवाए और छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उसका समाधान हेतु प्रचार्य से चर्चा की.इस मौके पर नवलेश सिंह, अविनाश सिंह, आशीष पाण्डेय, दिवाकर सिंह, अपूर्व भारद्वाज आदि उपस्थित थे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकान्त सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला. कुलपति से मिलकर उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.

छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि जयप्रकाश नारायण इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के सर्वमान्य नेता रहे हैं. उनके पदचिन्हों पर चलकर बिहार के अधिकतर राजनेता राजनैतिक शिखर पर पहुँचे है. देश मे उनके नाम से स्थापित एक मात्र विश्वविद्यालय में अभी तक उनका प्रतिमा नही है और किसी का ध्यान भी इस क्षेत्र में नही गया है.

प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह बंशीधर कुमार, नवलेश कुमार, सिंह पप्पू कुमार, अविनाश चौहान उपस्थित रहे.