Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकान्त सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला. कुलपति से मिलकर उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.
छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि जयप्रकाश नारायण इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के सर्वमान्य नेता रहे हैं. उनके पदचिन्हों पर चलकर बिहार के अधिकतर राजनेता राजनैतिक शिखर पर पहुँचे है. देश मे उनके नाम से स्थापित एक मात्र विश्वविद्यालय में अभी तक उनका प्रतिमा नही है और किसी का ध्यान भी इस क्षेत्र में नही गया है.
प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह बंशीधर कुमार, नवलेश कुमार, सिंह पप्पू कुमार, अविनाश चौहान उपस्थित रहे.