अमनौर: गंडक नदी के जल स्तर बढ़ने से सारण तटबंध के दियारा क्षेत्र परशुरामपुर में रिंग बांध टूट गया है जिससे परशुरामपुर, कुआरी, साहपुर में दर्जनों घर बाढ़ के चपेट में आ गए है. सभी बाढ़ पीड़ित किसी प्रकार घर से अपना सामान निकालकर छत पर रखे हुए हैं.

कुछ लोग सारण तटबंध पर आकर रहने को मजबूर हैं. बाढ़ आने की बात सुन सूर्योदय के समय ही प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, स्वास्थ्य टीम के साथ प्रभारी बी के चौधरी, प्रबंधक शिवकुमार पासवान, पीयूष कुमार, प्रमुख विश्वामित्र शर्मा, पूर्व प्रमुख सुनील राय, उप प्रमुख विक्की राय ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. स्वास्थ्यकर्मीयों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दवाइयां, ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराई गईं. इसके साथ ही दो ए एन एम् को सारण तटबंध पर नियुक्त किया गया है.

बी डी ओ वैभव कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सारण तटबंध से पानी अभी नीचे है, तटबंध अभी पूर्ण रूप से सुरक्षित है. दियारा क्षेत्र के जो गांव है वही बाढ़ के चपेट में हैं. आस पास के ग्रामीणों को भयभीत होने की जरुरत नही है.

 

छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है. सभी 45 वार्डों में कही पुराने चेहरों ने वापसी की है तो कही नए चेहरे को जनता ने मौका दिया है.

चुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल जिला स्कूल के बाहर जुट गए थे. प्रत्याशियों में परिणाम जानने की उत्सुकता देखी गयी. मतगणना में सबसे पहले वार्ड 1 से लेकर 7 की मतों की गिनती शुरू हुई. सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर पहला परिणाम आया. जैसे जैसे परिणाम आते गए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अबीर गुलाल ढोल नगाड़े की थाप पर समर्थक झूमते दिखे वही हार से कु छ समर्थकों में निराशा भी देखी गयी.

दोपहर 1 बजे तक सभी वार्डों के परिणाम घोषित किये जा चुके थे. जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र दिए गए.

छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके है. सभी वार्डों के विजयी प्रत्याशियों की सूची यहाँ देखें.

यहां देखें नए प्रत्याशियों के नाम

छपरा टुडे डॉट कॉम आप तक दिनभर पहुंचाएगा सबसे तेज, सटीक रुझान और नतीजे.

छपरा: भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाइयों को राखियाँ बांध रही है. रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. बहनें अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना करती है. वही भाई बहनों की रक्षा के संकल्प लेते है.

ज्योतिष गणित के अनुसार सुबह 11.04 बजे तक भद्रा है. इसके बाद दोपहर 1:29 बजे से चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा. इस बीच 11:05 से लेकर दोपहर 1:28 तक यानि ढाई घंटे तक ही राखी बांधी जाएगी. भद्रा और सूतक के दौरान रक्षाबंधन नहीं मनाया जा सकता है. यह अशुभ होता है. हांलाकि चंद्रग्रहण रात 10.53 बजे से शुरू होगा जो मोक्षकाल देर रात 12.48 बजे तक रहेगा लेकिन इसका सूतक 9 घंटे पहले ही लग जाएगा.

छपरा: शहर को जगमग रखने और अँधेरा को दूर करने के उद्देश्य से सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट से आजकल राहगीरों को कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है.

शहर के डाकबंगला रोड के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाये तो जरुर गए है पर उस पर किसी का ध्यान नहीं होने से बेकाम के साबित हो रहे है. सड़क किनारे लगे पेड़ों के तनों के बड़े हो जाने के कारण अधिकतर स्ट्रीट लाइट्स इनमें छिप गए है. जिससे रौशनी सड़क पर नहीं पड़ रही है और आने जाने वालों को सड़क पर रौशनी नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर इस सड़क से पैदल गुजरने वालों को दिक्कत होती है.

सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ों की छटाई समय से नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है. विभाग द्वारा यदि समय पर छटाई की जाती रहे तो ऐसी समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी.

छपरा: नगर निगम चुनाव के प्रचार शोर शुक्रवार की शाम में थम गया. रविवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निगम चुनाव में प्रत्यशियों ने प्रचार के दौरान जमकर पसीना बहाया और विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए कोई कसर नही छोड़ी.

इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने कई हाई-टेक तरीकों को अपनाते हुए सोशल साईट का भी भरपूर इस्तेमाल किया. नगर निगम के 45 वार्डों के लिए कुल 300 प्रत्यशी अपने भाग्य को आजमा रहे है. मतदान के लिए बनाये गये 146 बूथों पर 1 लाख 59 हज़ार 540 मतदाता प्रत्यशियों की किश्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

{सुरभित दत्त}
समाज के उत्थान और प्रगति के लिए शिक्षा बेहद जरुरी आयाम है. समाज को शिक्षित करने के मुहीम के माध्यम से समाजसेवा में जुटे कुछ जुनूनी युवाओं ने इन दिनों शहर में एक अभियान छेड़ रखा है. युवाओं द्वारा दलित बस्ती का चुनाव कर उनमें रह रहे बच्चों तक शिक्षा का अलख जलाया जा रहा है. 

इस कार्य में लगे फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया संस्था के मंटू कुमार यादव बताते है कि समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा देने की प्रेरणा उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में कार्य करते हुए मिली. मंटू राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में अपने बेहतर कार्यो के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है. 

बच्चों के साथ मंटू की टीम                                                                                       Photo: Mantu Kumar

शहर के दलित बस्तियों में आपको मंटू के संस्था के द्वारा चलायी ऐसी पाठशाला अमूमन दिख जाएगी. संस्था के माध्यम से इन दिनों एक अभियान चला कर दलित बस्ती के बच्चों को साक्षर बनाने में जुटे है.

प्रतिदिन शहर के किसी न किसी दलित बस्ती में शिविर के माध्यम से संस्था के युवा शिक्षा की अलख जगाने निकल पड़ते है. बस्ती का चुनाव होता है. बच्चों को बुलाया जाता है, और शुरू हो जाती है पाठशाला.

यहाँ देखे वीडियो रिपोर्ट 

मंटू ने बताया कि उनकी संस्था से जुड़े युवाओं की टोली अलग अलग स्थानों पर दलित बस्तियों में शिक्षा का अलख जा रही है. छपरा शहर के आलावे कई प्रखंडों में भी ऐसे शिविर के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दलित बस्तियों में पहले लोगों ने विरोध किया पर जब उन्हें पता चला की बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा जरुरी है और उनकी टीम बच्चों को शिक्षित करने पहुंची है, तो स्थानीय लोगों ने भी सहयोग करना शुरू किया और अभियान चल पड़ा. दलित बस्ती में लगी इस पाठशाला से बच्चों को निश्चित ही लाभ मिल रहा है. दलित बस्ती की महिलाओं ने भी इनके प्रयास की सराहना करते हुए इसे जारी रखने की बात कही.

तमाम सरकारी संसाधनों और योजनाओं के बाद भी कही ना कही गरीब बच्चे शिक्षा से दूर रह जाते है. मंटू की टीम ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’के अपने ध्येय वाक्य को लेकर आगे बढ़ रही है. इन युवाओं की निःस्वार्थ सेवा समाज को एक नई प्रेरणा दे रही है.

छपरा/नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को बढाने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता ने नई दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिले.

डॉ गुप्ता ने रेलमंत्रीसे छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ साथ स्वचालित सीढ़ी को शीघ्र शुरू कराने की मांग की. इस के साथ ही उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया व छपरा जंक्शन जाने वाले सड़क की जर्जर हालत की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. डॉ गुप्ता ने रेलमंत्री ने छपरा के लोगो को इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की.

वही दूसरी ओर विधायक डॉ गुप्ता ने छपरा के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए भी केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात की व अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा.

 

छपरा: सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. सभी प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच रहे है. सावन माह में जलाभिषेक का अपना अलग महत्त्व है. सभी शिवालयों को इस अवसर पर सजाया संवारा गया है. मंदिरों में जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था भी की गयी है.

मंदिरों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहा. सभी मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

जिले के तमाम मंदिरों में भक्तों ने अहले सुबह से ही जलाभिषेक शुरू किया. लम्बी लम्बी कतारों में घन्टों खड़े होकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

फाइल फोटो

छपरा: बारिश हर बार राहत लेकर आती है मौसम की गर्मी से राहत मिलती है पर सड़क पर जलजमाव और उससे होने वाली परेशानी राहत को आफत में बदल देती है.

शुक्रवार सुबह से जारी बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत तो जरुर मिली है पर जलजमाव ने लगभग सभी मुहल्लों में स्थिति को नारकीय बना दिया है. जगह जगह जलजमाव से ऑफिस और कामकाज पर जाने वाले लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोग घुटने भर पानी से गुजर कर आने जाने को मजबूर है. कई जगह तो सड़क पर दो पहिया वाहनों से भी चलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बारिश शहरवासियों के लिए आफत ही साबित हो रही है.

 

Photo: FB

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के छपरा में आगामी 10-11 जुलाई के आयोजन होखे जा रहल बा. आयोजन समिति तैयारी में जुटल बा. राउर छपरा टुडे डॉट कॉम एह आयोजन के मीडिया पार्टनर बा. 

देखि वीडियो   

 

छपरा: राजकीय रेल पुलिस ने डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी से 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए है. जीआरपी ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

राजकीय रेल थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बॉगी से अंग्रेजी शराब के 750 एमएल के 9 बोतल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सुरेंद्र गिरि को एक्साइज एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.

वही एक अन्य मामले में डाउन शहीद एक्सप्रेस के जनरल बॉगी से लावारिस रखे 12 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है.