कैरियर में स्किल विकास के महत्व पर हुई चर्चा

छपरा: बदलते आर्थिक परिदृश्य में स्किल विकास का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आज के समय में सिर्फ डिग्री के बल पर रोजगार पाना बेहद मुश्किल हो चला है। लेकिन डिग्री और स्किल के बीच अगर संतुलन स्थापित कर लिया जाए तो रोजगार ही नहीं स्वरोजगार के संदर्भ में प्रचुर अवसरों का लाभ उठाया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर टैक्स 4 वेल्थ द्वारा राजेंद्र कॉलेज छपरा में स्किल विकास पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि इनकम टैक्स की अनिवार्यता के साथ जीएसटी टैक्स के फाइलिंग की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। बिहार में कई नए एक्सप्रेस वे के आने के बाद आर्थिक परिदृश्य में बदलाव तय है। इन सब कारणों से अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग में जबरदस्त इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

इस कार्यशाला में राजेंद्र कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापकों के साथ टैक्स4वेल्थ के सीईओ हिमांशु कुमार और प्रधानाचार्य बैकुण्ठ पाण्डेय, नोडल अफसर शोभा कुमारी, दिनेश कुमार पांडेय, टीम रजनीश कुमार और बदीउज्जमां, स्विस फाउंडेशन के संस्थापक सुरेन्द्र कुमार सहित कई शामिल थे.

शिव जानकी के संस्थापक प्रिय रजंन , शशांक उपाध्याए जी भी अपने विचार प्रकट किये । यह कार्यशाला युवाओं के लिए कैरियर के प्रबंधन के संदर्भ में विशेष लाभकारी होगी।

छापेमारी के लिए गए ALTF के एसआई को पीटकर किया जख्मी, पिस्टल भी छीना

Baxar: बक्सर में पुलिस टीम पर हमला कर एक पुलिस पदाधिकारी का पिस्टल छीन लेने की मामला प्रकाश में आया है. डुमरांव थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर एक परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में भीड़ का हिस्सा बने लोगों ने जख्मी एस आई. अभय कुमार सिंह का पिस्टल छीन लिया गया.

इस मामले में पुलिस ने सुपौल बीएमपी के चालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की सुबह तक छापेमारी करने गई. लेकिन पिस्टल बरामद करने में सफलता नहीं मिली.

पुलिस के अनुसार एएलटीएफ के एस.आई. अभय कुमार सिंह को अयोध्या सिंह की गली के एक घर में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी.

डुमरांव थाना के एक दारोगा और एएलटीएफ के एक सिपाही के साथ एएलटीएफ के दारोगा मंगलवार की देर रात तालाशी लेने लगे. तभी घर में मौजूद एक व्यक्ति और महिलाओं ने हमला बोल दिया.

एस आई अभय को पीटकर जख्मी कर दिया और उनका पिस्टल छीन लिया. पिस्टल बरामद करने के लिए पुलिस लागातार छापेमारी कर रही है. पुलिस पर हमला करने के आरोपियों में बीएमपी का एक ड्राइवर भी शामिल है. डुमरांव पुलिस ने उसके साथ चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना की जानकारी और पिस्टल की बरामदगी के लिए सबसे पूछताछ की जा रही है.

जरूरतमंदों का सहारा बन रही रेड क्रॉस सोसाइटी सारण:-जीनत मसीह

छपरा: छपरा शहर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में पढ़ने वाले गरीब बच्चो के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा हाइजीन किट का वितरण वितरण किया गया. बच्चों के बीच वितरित किए जाने वाले हाइजीन किट में 6 पीस साबुन, 6 पीस डिटरजेंट साबुन,4 पीस मुह धोने वाला ब्रश,4 पीस कोलगेट,1 पीस नारीयल तेल,2 पीस पैड,4 पीस सेविंग क्रीम एवं रेजर तथा जरूरत की अन्य सामग्री का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में रेड क्रॉस के जिला सचिव जीनत मसीह, सदस्य एचके वर्मा, शहजाद आलम, पवन अग्रवाल, युथ सचिव अमन राज, सदस्य रितिका सिंह,अमन सिंह, विकाश, सोनु, शुभम, सन्नी,साक्षी,लवली सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए.

इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत मसीह एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि आश्रम में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं उनके जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा. उन्हें आश्रम की मदद से शिक्षा दी जाती है. वही रेड क्रॉस सोसाइटी भी उन्हें समय-समय पर आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने का आश्वासन दिया.आश्रम में पढ़ने वाले लगभग 250 बच्चो के बीच हाइजीन किट का वितरण किया गया।

 

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से दुकानदार परेशान हैं. ताजा मामले में मौना बानगंज मुहल्ले में स्थित एक गोदाम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

दुकानदार सागर कुमार ने बताया कि उनकी दुकान मौना में और गोदाम मौना बानगंज में है. चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

दुकानदार ने बताया कि गोदाम से मिर्चा, हल्दी, नमक, धूप भी था चोरों ने उसे नहीं छुआ है, पर जो फ्रेश समान थे उसी को उठा ले गए हैं.

उन्होंने बताया कि छह से सात लाख की चोरी हुई है.

ठीक उसके 10 कदम पीछे गली में लक्ष्मी गुप्ता दुकानदार के गोदाम से भी चोर ताला तोड़कर सामान उठा ले गए हैं.

गोदाम में रखे काजू, किशमिश, धनिया, मिर्चा का बोरा भी उठा ले गए. दुकानदार द्वारा नगर थाने में लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यवसायियों में आक्रोश है.

बॉलिवुड के मशहूर गायक केके (Krishnakumar Kunnath) का निधन हो गया है. उनकी मौत 53 साल की उम्र में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केके कोलकाता में एक कंसर्ट कर रहे थे. यहां उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद वो वहां से चले गए थे और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें करीब साढ़े 10 बजे मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें केके ने हिंदी, तेलगू, कन्नड, मलियालम, मराठी, बंगाली, असामी और गुजराती भाषाओं में गाने गाए थे. उन्हें हिंदुस्तान के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार किया जाता है.

प्रधानमंत्री narendra modi ने केके के निधन पर दुःख जताया है.

 

Chhapra: भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के अधिकारी पी० कन्नन सारण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाए गए हैं.

वह निवर्तमान डीआईजी रविंद्र कुमार की जगह पदभार संभालेंगे.

आपको बता दें कि निवर्तमान डीआईजी रविंद्र कुमार मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद राज्य सरकार के गृह विभाग ने पी० कन्नन को सारण रेंज का डीआइजी नियुक्त किया है. वे फिलहाल उपमहानिरीक्षक विशेष निगरानी इकाई पटना के पद पर कार्यरत हैं.

सोन्हों चौक पर वाहन जांच के दौरान ढाई लाख की शराब बरामद, वाहन जब्त चालक गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनहों चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक चार पहिया वाहन को पकड़ लिया. वाहन में दर्जनों बोतल अंग्रेजी शराब लदे हुए थे. जो उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था. इस मामले में वाहन चालक पटना निवासी शाहनवाज को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की.

घटना को लेकर बताया जाता है पटना के दीघा कोठी निवासी मोहम्मद शाहनवाज अपने वाहन से उत्तर प्रदेश से पटना जा रहा था. सोनहो चौक पर वाहन जांच के दौरान उक्त गाड़ी की जांच की गई. जिसके पिछले सीट के अंदर से शराब की बरामदगी हुई. जब्त शराब की अनुमानित मूल्य 2 .50 लाख रुपए है.

भारतीय राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कुमार को किया गया सम्मानित

Chhapra: जिले बनियापुर निवासी बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि, भारतीय राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक व उच्चतम न्यायालय के वरिय अधिवक्ता मुकेश कुमार बाबा को सम्मानित किया गया.

29 मई को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम श्री कुमार को सम्मानित किया गया.

श्री कुमार को असहाय व समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए निशुल्क व निस्वार्थ भाव कानून लड़ाई लड़ने के लिए सामाजिक संस्था वाएरस विंग प्रोडक्शन द्वारा “National Excellence Icon Award” 2022 से दिल्ली के एक पांच सितारा होटलों आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

छपरा हाजीपुर पथ के लिए मिलेंगे 300 करोड़, 14 प्रतिशत बचा हुआ है कार्य, दिसंबर तक होगा पूर्ण: रूडी 

दिल्ली: हाजीपुर-छपरा के बीच निर्माणाधीन एनएच 19 के बचे शेष भाग का कार्य युद्धस्तर पर होगा. 14 प्रतिशत बचे इस भाग के निर्माण के लिए एनएचएआई लगभग 300 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में हुई विशेष बैठक के बाद सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उक्त जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिसम्बर माह तक विलंबित इस परियोजना को पूरा कराने का लक्ष्य है. रुडी ने कहा कि छपरा प्रमंडलीय मुख्यालय को राजधानी से जोड़ने वाली इस सड़क की आवश्यकता सोनपुर-दीघा और छपरा-आरा सड़क पुल चालू हो जाने से बढ़ गया है.

इसके साथ ही शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ के निर्माण से इस सड़क का महत्व और बढ़ जायेगा.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की इस विशेष बैठक में विभाग के सचिव गिरधर अरमाने, चेयरमैन अलका उपाध्याय के अलावा एनएच 19 से जुडे़ सभी अधिकारी, एजेंसी एवं उसके अधिकारी और सांसद रुडी शामिल हुए.

1 घंटे तक चली बैठक में एनएच 19 के निर्माण कार्य को पूरा कराने में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री गडकरी और सांसद रुडी का जोर इस साल के अंत तक कार्य को पूरा कराने पर था. इसलिए समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गये.

विदित हो कि सांसद रुडी ने अपने प्रयास से समय-समय पर एनएचएआई से निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराते रहे है. जिसके कारण 90 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है और केवल 14 प्रतिशत कार्य ही शेष हैं.

यह कार्य बचा है शेष

पिछले कई वर्षों से सांसद रुडी केंद्रीय मंत्री से मिलकर आमी में रेलवे उपरिगामी पथ, दिघवारा में 3 किलोमीटर का डबरा नदी पर पुल निर्माण, बेला में रेल फैक्ट्री के नजदीक रेलवे लाइन का पुल और हाजीपुर गंडक नदी पर पुल आदि के निर्माण के लिए चर्चा करते रहे है और मंत्री की स्वीकृति भी प्राप्त करते रहे है पर किसी न किसी कारण यह परियोजना लंबित रही. यही वो काम है जो शेष रह गये है.

यह परियोजना हमेशा के लिए लंबित न रह जाये इसलिए सारण सांसद रुडी लोकसभा से लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी तक मामला उठाते रहे. इसका परिणाम है कि आज यह बैठक हुई और इसमें इस योजना को पूरा करने संबंधी विविध बिंदुओं पर निर्णय लिया गया जिससे अब यह योजना अपने अंजाम तक पहुंचेगी.

ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर बन रहा है चर्च, बजरंग दल नही करेगा बर्दास्त

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सदर प्रखंड के मंगाही डीह गांव में एक आपात बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उस गांव में निर्माणधीन चर्च के काम को रोकने का निर्णय हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अभी नैनी जटुआ गांव का प्रकरण खत्म भी नहीं हुआ कि यहां ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर चर्च का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी कीमत पर चर्च का काम नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरी तरह से हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है.

उन्होंने कहा मिशनरी हमारे भोले भाले गरीब हिंदू भाइयों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाना चाहती है, ऐसे में सभी लोगों का दायित्व है वह अपने आसपास नजर रखें. ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आए तो तुरंत हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करने का काम करें. जिससे कि समय रहते हम लोग इस पर उचित कार्रवाई कर सकें.

इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि वहां के लोगों के साथ बहुत पहले से जुड़े हुए हैं और इस चर्च बनाने की कवायद को रोकने के लिए जो भी कदम उठाया जाएगा उसमें वह हर स्तर पर लोगों का साथ देंगे.

बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए युवा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह कहां की सारण में प्रशासनिक उदासीनता का नतीजा है कि लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है और जहां तहां लोगों के मर्जी के खिलाफ चर्च का निर्माण करवाया जा रहा है, इससे जिले का सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक वसंत कुमार सिंह ने कहा कि ईसाई मिशनरियों की मनसा बजरंग दल कभी पूरा होने नहीं देगा.

उन्होंने साफ कहा कि अगर वह लोग स्वयं चर्च बनाना नहीं छोड़े तो बजरंग दल कार्यकर्ता अपने तरीके से आंदोलन कर पूरे जिले को ईसाई मिशनरियों से मुक्त कराएंगे.

बैठक में मुख्य रूप से नगर मंत्री प्रभात कुमार सिंह, नगर संयोजक अनुज कुमार, सहसंयोजक धनंजय जी, मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, उप मुखिया राजू राय, रवि कुलभूषण, राहुल कुमार, रितेश कुमार, दीपक जी, गिरिधरि स्वर्णकार, संजीव उपाध्याय, रणजीत सिंह, जितन राय, रिक्की, करण, प्रितम, बबलू, अंकित, रवि, वरुण, रूपक, संजय, अजय और स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

अगर आपका भी बाढ़ आपदा कार्य की राशि है बकाया तो 3 जून को होगी जिलाधिकारी की जन सुनवाई

Chhapra: विगत वर्षो के आनुग्रहिक राहत (जी0आर0) अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों, नाविकों राहत शिविर, सामुदायिक रसोई केन्द्रों के संचालन से संबंधित बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं को भुगतेय बकाया राशि से संबंधित मामलों की जिला पदाधिकारी समक्ष सुनवाई को लेकर 3 जून को जनसुनवाई का आयोजन किया गया है.

बाढ़ जैसे आपदा में किये गये राहत कार्य अथवा अन्य प्रकार के दावा करने वाले लोगों अपने लंबित बकाया से संबंधित आवेदन एवं संबंधित कागजात/साक्ष्य के साथ जन सुनवाई में शामिल होकर जिलाधिकारी के समझ अपनी बातो को रख सकते है.

सुनवाई में आवश्यक अभिलेखों के आधार पर सभी बकाया का नियमपूर्वक भुगतान जिला पदाधिकारी, महोदय के आदेशोपरांत किया जाएगा.

रामनाथ बैठा को लहलादपुर, इंदुकुमारी को मकेर एवं विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर के बीईओ का प्रभार

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सारण जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर बगल के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रभार सौंपते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखंड का कार्य निष्पादन करते हुए प्रभार वाले प्रखंड में भी कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार बनियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा को लहलादपुर प्रखंड, अमनौर दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी को मकेर प्रखंड एवं अमनौर एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड में योगदान देकर सभी विभागीय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया है.जिससे कि कार्यों की गति बनी रहे.