Chhapra:पूर्व मध रेल ने आगामी 25 जून एवं 2 जुलाई उनको छपरा ग्रामीण और सोनपुर रेलखंड पर विभिन्न स्टेशनों के बीच होने वाले सबवे निर्माण को टाल दिया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि वर्षा के लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनों, मार्ग परिवर्तित व पुननर्निर्धारित सभी ट्रेनों की सेवा को बहाल की जा रही है. 25 जून एवम 2 जुलाई को सभी गाड़ियां अपने वास्तविक समय एवं ठहराव के अनुसार पुनर्बहाल की जा रही है.

आपको बता दें कि छपरा और सोनपुर के बीच दो जगहों पर लिमिटेड हाइट सबवे का निर्माण होना था. इस वजह से 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. साथ ही साथ कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करने के साथ 1 दर्जन से अधिक ट्रेनों के समय को पुनः निर्धारित कर दिया गया था. हालांकि बारिश को देखते हुए फिलहाल सबवे निर्माण कार्य को आगे बढ़ा दिया दिया गया है. कुछ दिनों बाद इसका निर्माण होगा. वही ट्रेनों के पुनर्बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है.

Chhapra: गुरुवार को-छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर दिघवारा से नयागांव व अन्य स्टेशनों के बीच अप लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से अप लाइन पर काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस वजह से सोनपुर से छपरा आने वाली कई ट्रेनें घण्टो खड़ी रहीं. जिसमें मौर्य एक्सप्रेस भी परमानन्द पुर और नयागांव स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही. इस वजह से अलावे बिहार सम्पर्क क्रांति भी लेट हो गयी. 

दअरसल छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर अप और डाउन लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जिससे छोटे स्टेशन पर ट्रेनों को घंटों रोका जा रहा है. ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद फिर से ट्रेन सुव्यवस्थित ढंग से चल सकेंगी.