Chhapra: रिवीलगंज में बीते दिनों सरयू नदी में युवक के डूबने से हुई मौत के बाद गुरुवार को छपरा विधायक ने मृतक के परिवार को 4लाख रुपये का चेक सौंपा.बता दें कि रिविलगंज प्रखंड के गोदना मोड़ के अशर्फी साह के पुत्र विकास कुमार की मौत विगत दिनों सरयू नदी में डूबने से हो गई थी.

इसकी सूचना विधायक डॉ सी एन गुप्ता को मिलते ही अधिकारियो को आपदा कोष से अविलम्ब सहायता राशि मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया था.  इसी क्रम में रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मृतक के परिजन को चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा अपनों को खोने का गम काफ़ी दुखदायी होता है. सरकार की इस योजना से परिवार के आश्रितों को काफ़ी सहारा मिलता है. मेरा प्रयास है की हर जरुरतमंदो को सहायता मिले. इस दौरान रिविलगंज बीडीओ लवली कुमारी, मंडल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, श्याम देव साह, विपिन बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी, धर्मेंद्र चौहान, नितेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सर्किट हाउस में शहर के विकास संबंधी मुद्दे पर लगातार बैठक की. इस दौरान नगर निगम आयुक्त अजय कुमार सिन्हा को शहर में जाम तथा कचड़ा सफाई मुद्दे पर विशेष ध्यान देने को कहा. इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने इस समस्या में शीघ्र दूर करने की बात कहीं. विधायक ने इसको गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.

इसके बाद विधायक की बैठक सदर एसडीओ चेतनारायण राय, डीसीएलआर तथा सदर बीडीओ के साथ हुई. इस दौरान विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए, शहर के विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सदर बीडीओ को दुर्घटना या आपदा से पीड़ित लोगों को सरकारी राशि अविलंब जारी करने का निर्देश दिया.

इस दौरान बैठक में भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, काशीनाथ, उमाशंकर, अभिनव सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे.