परीक्षार्थियों के लिए मनहूस रहा बुधवार का दिन, मशरख मार्ग पर तीन परीक्षाथियों की सड़क दुर्घटना में मौत

Nagra/Gaura : छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी नगरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा महावीर मंदिर के पास एक ट्रक द्वारा ठोकर मारने के कारण बाइक सवार तीन युवक गिर गए. इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक घायल हो गया.मृत दोनो युवक इंटर के परीक्षार्थी थे. जो परीक्षा देकर घर वापस जा रहे थे.

मृतक परीक्षार्थियों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है.

इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजय कुमार बुरी तरह से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

गौरा ओपी प्रभारी के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एक अपाची बाइक से छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गौरा बावन के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे वह गिर गए इस कारण दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ट्रक चालक घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है.

पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही पहुंची घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए.

Chhapra: शिक्षक संघ बिहार राज्य एवं जिला संघ के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ज़ूम ऐप के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में मुख्य रूप से सरकार के विरुद्ध अगली रणनीति के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों की राय ली गई, जिसमें इस गूंगी बहरी सरकार में आंदोलन का कोई महत्व नहीं रह गया, इसलिए संघ ने अगली रणनीति में 13 सितंबर 2020 रविवार के दिन 11:00 बजे से सरकार के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में शंख, घंटी, ताली एवं थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे.

इसके बाद भी सरकार अगर हमारी मांग एवं सेवाशर्त में सुधार नहीं करती है तो बाध्य होकर के हम सभी शिक्षक विपक्षी, राजनीतिक पार्टियों को अपने चुनावी एजेंडा में मांगों को शामिल करने के लिए दबाव बनाएंगे.

इसके बाद आचार संहिता लगने के पश्चात हम पुर्व में लिए गए संकल्प के अनुसार घर घर जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे एवं सरकार की नाकामियों को बताने का काम करेंगे.

अंत में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा की बिहार की तमाम शिक्षक अपने-अपने जिला मुख्यालयों में इस गूंगी बहरी सरकार उखार फेंकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शंख, घंटी, ताली बजाकर‌ सोई हुई सरकार को सत्ता से हमेशा के लिए बेदखल कर हम नई सरकार से अपनी हक लेकर रहेंगे.

इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद फखरुद्दीन, ऋतुराज सौरव, प्रदेश राज्य प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा के साथ कई शिक्षक प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल थे.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. आम जनता में इसके प्रसार को रोकने के जागरूकता के साथ साथ प्रशासन द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है.

गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा नगरपालिका चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. शहर के नगरपालिका चौक पर चलाये गए अभियान में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर नियत धाराओं के तहत जुर्माना वसूला गया. साथ ही साथ उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने का आग्रह किया गया.

जांच अभियान को देख राहगीरों में हड़कंप था. लोग जांच अभियानके शामिल पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों से बचकर भागते नज़र आये. वही कई ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क को पॉकेट में रखकर वाहन चलाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही मास्क लगाना शुरू हो गया.

जांच अभियान में सैकड़ों लोगों को बिना मास्क घूमने के लिए जुर्माना भरना पड़ा.