जश्न के महफिल में मची चीख पुकार, जयमाल के समय ताश के पत्ते की तरह ढहा छज्जा
Patna: बिहार के औरंगाबाद में जयमाल के समय का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जयमाल के समय प्रथम तल की छज्जे पर भारी संख्या में महिलाएं जयमाला देखने के लिए खड़ी है. तभी जयमाल से पहले जिस छज्जे पर महिलाएं खड़ी थी वो छज्जा ताश की पत्ते की तरह ढह गया. छज्जे के नीचे भी लोग भारी संख्या में खड़े थे. जश्न के माहौल में चीख-पुकार मच गया. 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए वहीं पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताते चलें कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बारात के समय छज्जे पर या फिर छत के बालकनी में देखने लगते हैं. बारात देखने या जयमाल देखने के क्रम में लोग भूल जाते है की जहाँ खड़े है वो गिर भी सकता है. यह वीडियो और लोगों के लिए सीख है. जो बिना देखे समझें भीड़ में का हिस्सा बनकर जान की परवाह किये बिना जश्न को देखने के लिए शामिल हो जाते है.