Chhapra: छपरा जंक्शन और पटना के बीच पर्याप्त ट्रेनों की संख्या में कमी के कारण दैनिक यात्रियों को छपरा से पटना आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि छपरा पटना रेल रूट शुरू हुए 2 साल हो चुके हैं. 2 साल  बीतने के बाद भी छपरा और पटना के बीच मात्र एक ही जोड़ी साप्ताहिक सवारी गाड़ी चलायी जाती है. जिसका समय छपरा में सुबह 8 बजकर 45 मिनट है. जो पाटलिपुत्र तक ही जाती है. पटना में कार्यालयों में कार्य कर रहे कर्मियों यह ट्रेन पकड़कर कार्यालय नहीं पहुंच सकते. इस रूट में एक भी गाड़ी यात्री सुविधा के समयनुसार नही दी गयी है.

ट्रेनों की कमी के कारण दैनिक यात्री बस से पटना जाते है. जिसमें 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है.  अगर रेलवे इस रूट में नयी गाड़िया चलाय तो दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.  

इसी रूट पर लखनऊ-पटना सुपेरफास्ट ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलती है. यह ट्रेन छपरा से 1:15 में खुलती है. इसके अलावें गाजीपुर कोलकाता एक्सप्रेस सप्ताह में मात्र एक दिन सोमवार को चलती है.

कुल मिलाकर इस रूट पर दैनिक यात्रिओं के लिए सिर्फ 1 जोड़ी सवारी गाड़ी दी गयी है. यात्री इस रूट में ट्रेनें बढाने क लगातार मांग करते आ रहे हैं. लेकिन न तो रेलवे ने इसपर संज्ञान लिया है और न है किसी जनप्रतिनिधि ने इसे गंभीरता से लिया है.

हाल ही में पश्चमी बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने पटना में रेलमंत्री पियूष गोयल को ज्ञापन सौंप चार जोड़ी नयी सवारी गाड़ियों को चलाने की मांग की थी. लेकिन अभी तक रेलवे ने इसपर  संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंने बताया की इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन शुरू हुए 2 साल से भी अधिक का वक़्त बीत चूका है. लेकिन भी तक इस रूट में मात्र 1 जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन चलती है. रेलवे को इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए.

Chhapra: शहर के बीचों बीच बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर का कार्यारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया 5 जुलाई को किया जाएगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण शहर के पुलिस लाइन से गांधी चौक, नगरपालिका चौक, बस अड्डा होते हुए दरोगा राय चौक तक किया जाएगा. फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर सारण संसद राजीव प्रताप रुडी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है.

विदित हो कि वर्ष 2016 में सारण के अमणौर में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में श्री रुडी ने केंद्रीय मंत्री से छपरा शहर के उपर डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने की मांग की थी. इस परियोजना के लिए रुडी ने राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी तक से कई दौरे की मुलाकात की थी.
काफी जद्दोजहद के बाद सारण सांसद का प्रयास अन्ततः सफल हुआ और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव द्वारा संवेदक नियुक्त किया गया.
2014 के लोकसभा चुनावों के समय सांसद रुडी ने क्षेत्र की जनता से मुलभूत सुविधाओं को दिलाने का वादा किया था. सांसद अपने क्षेत्र की जनता से सड़क, बिजली, पानी, आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रीय विकास के किये गये अपने वायदे किये थे. इनमे कई वायदे पूरे भी हुए और कई पूरे हो रहे है.

इसी के तहत यह राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण भी होना है. श्री रुडी ने केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से बनने वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी पर अपनी खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव को धन्यवाद दिया और कहा फ्लाईओवर का निर्माण सारण के विकास की राह को और आसान बनायेगा. श्री रुडी ने बताया कि जब केन्द्रीय निधि से बनने वाली सड़को के लिए वे राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के समन्वयक के रूप में राज्य के दौरे पर आये थे तभी इस योजना की परिकल्पना की थी जो अब मूर्तरूप लेने जा रहा है.
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में श्री रुडी को केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केन्द्रीय सड़क निधि से बनने वाली सड़कों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के बीच समन्वयक बनाया था. इस दौरान जब श्री रुडी ने मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री से मुलाकात के दौरान इस योजना की जानकारी दी और इसे मूर्तरूप देने के लिए उनका सहयोग मांगा था.

बताते चलें कि वर्ष 2017 के फरवरी माह में श्री रुडी ने बिहार के तत्कालिन पथ निर्माण मंत्री एवं पदाधिकारियों के साथ विश्वसरैया भवन में बैठक की थी. उस दौरान बैठक में छपरा शहर के उपर से डबल डेकर के निर्माण के लिए 250 करोड़ रूप्या प्रस्तावित किया गया जो भारत सरकार के CRF के लिए भेजा जाना प्रस्तावित हुआ था. इसके बाद श्री रुडी ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से कई दौरे की मुलाकात की जिसके परिणामस्वरूप छपरा को राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर मिला है.

 

Chhapra:शहर का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ‘गेटवे’ अपने टॉपर्स छात्रों को सम्मानित करने जा रहा है. संस्था के बेहतरीन छात्रों ने
बारहवीं बोर्ड परीक्षा, जेईई मेन परीक्षा तथा राष्ट्रीय स्तर की कई परीक्षाओं में परचम लहरा कर संस्था का नाम पूरे जिले में रौशन किया है. संस्था अपने टॉपर्स को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाएगी.

सारण टॉपर्स को दी जाएगी कम शुल्क में शिक्षा
साथ ही गेटवे के निदेशक रमन सिंह ने निर्णय लिया कि सारण के टॉपर्स को कम फीस मे पढ़ा कर उन्हें बिहार टॉपर के लिए शिक्षण प्रदान करेगी. संस्था इसके लिए प्रतिबद्ध है.

गेटवे के छात्र राकेश ने BHU के राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में 170 वां रैंक हासिल किया था. वहीं संस्था की ही छात्र सुकेश ने 650 रैंक प्राप्त किया था. इसके साथ ही बिहार इंजीनियरिंग तथा बिहार पोलिटेकनीक मे भी कई छात्रों ने सफलता हासिल कर संस्था का मान बढ़ाया तथा अपना भविष्य सुरक्षित किया है.

इस बार संस्था से करीब 10 से अधिक विद्यार्थी भारतीय वायु सेना तथा नौसेना में भर्ती हुए साथ ही संस्था के नगरा शाखा से भी बेहतर रिजल्ट हुए संस्था के जूनियर बैच दसवीं से भी बेहतर रिजल्ट हुए.

श्री सिंह ने बताया कि संस्था जल्द ही सरकारी नौकरी की तैयारी हेतु एक नई शाखा गेटवे कंपटीशन पॉइंट की शुरुआत करने जा रही है ताकि सारण से भी सरकारी नौकरी में भी अधिक से अधिक रिजल्ट होंगे.

छपरा: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि
सारण जिले के कई प्रखंड के गांव में अभी भी बाढ़ग्रस्त है. वहाँ रहने वाले लोगों की सहायता को लेकर बनियापुर के जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद की है.

जदयू के पंचायत अध्यक्षों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल, दाल, आटा, नमक सहित अन्य खाद्य सामग्री की 200 पैकेट्स तैयार किये गए है.जो बाढ़ पीड़ितों को भेजा जा रहा है.

बाढ़ राहत को जद यु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने झंडा दिखा कर रवाना किया

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो, अतिपिछड़ा अध्यक्ष चन्द्र भूषण पंडित, पंचायती राज के अध्यक्ष राजीव राम, प्रखण्ड अध्यक्ष शिव नरायण पटेल, सुरेन्द्र ओझा, देवेन्द्र ओझा, इलियास हुसैन, मुन्ना नट, राजकुमार चौधुर, युवा नेता सदैब आलम उपस्थित थे.

अमनौर: भाजपा जदयू गठबंधन को अभी एक माह पूरा भी नही कि अमनौर विधानसभा के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा व पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू के बीच तकरार की खबर आई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के तत्वधान में आयोजित  रसूलपुर मढौरा पॉवर ग्रिड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कहा सुनी हुई है. जिसपर जदयू नेता ने इस बात का खंडन किया है वही भाजपा विधायक द्वारा मढौरा थाना में एक लिखित शिकायत दिया गया है.

 

इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.

उधर सोमवार को अशोका कॉम्प्लेक्स अमनौर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें दोनों पार्टी से सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए साथ ही भाजपा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित हुए.

बैठक के पश्चात पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर लगाये गए आरोपो को बेबुनियाद व निराधार बताया.

उन्होंने कहा कि दो वर्षों से वे विधायक है. इसके पहले नही धमकाया गया अब जब गठबंधन होने के बाद इस तरह का कार्य अशोभनीय है.

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उनको विजयी बनाया है.उसके बाद कि हमारी सक्रियता देख कर मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

हम जनता के साथ साथ उन्हें भी बहुत इज्जत करते हैं.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संजीव सिंह, उधो पाण्डेय, सुरेश पांडेय, श्याम नारायण पाण्डेय, केदार महतो, ललन कुशवाहा, पप्पू ओझा समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे.

इधर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी ने कहा कि बाबा कभी झूठ नही बोलते है. हम हमेशा गरीब गुरबा के साथ सहयोग करने वाले है. जो उनके द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया वह सब लोगो ने देखा है.

समय पर इसका जबाब उन्हें जनता देगी.जनता के बीच मेरी लोकप्रियता देख घबरा गए है. जनता सब जानती है और समय पर वह जवाब देगी.

छपरा: बाबा बर्फ़ानी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.अमरनाथ नाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पंजीयन भी प्रारम्भ होने वाला हैं.

आम जनमानस में बाबा बर्फ़ानी के दर्शन के उत्साह को लेकर शिव भोला शंकर वेलफ़ेयर क्लब की छपरा इकाई द्वारा आगामी 25 जून को मोटरसाईकल रैली निकाली जाएगी.

क्लब के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बाबा बर्फ़ानी अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने वाली है. यात्रा में छपरा जिले से हजारों श्रद्धालु अलग अलग चरणों मे शामिल होंगे.

लोगों में जागरूकता को लेकर आगामी 25 जून रविवार को बाइक रैली निकाली जा रही है जो शहर के साहेबगंज चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पुनः चौक पर पहुंचेगी.

श्री अग्रवाल ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों का पहला जत्था छपरा से 30 जून को रवाना होगा. जिसमे 525 यात्री शामिल होंगे.

फ़ाइल फोटो.