Chhapra: हड़ताली शिक्षकों द्वारा एक तरफ जहाँ सरकार से समान काम समान वेतन की मांग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर देश में अचानक आई राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सरकार के कदम से कदम मिलाकर कार्य किया जा रहा है.

नियोजित हड़ताली शिक्षकों द्वारा हड़ताल के दौरान अपनी मांगों के साथ साथ आम जनमानस में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आम जनमानस को जागरूक करते हुए सावधानियां बरतने का आह्वान किया जा रहा है.

हड़ताली शिक्षकों द्वारा हाथ धुलाई, चिकित्सकीय परामर्श, मास्क वितरण के साथ-साथ अन्य कार्यों को करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

सोमवार को मढ़ौरा प्रखंड में कोरोना वायरस बनकर खुद शिक्षकों ने इससे बचने की सलाह दी. लोगों के बीच इसके दुष्परिणाम, कोरोना वायरस के लक्षण एवं इससे बचने के लिए आवश्यक उपायों को बताते हुए हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसके साथ साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी हड़ताली शिक्षकों द्वारा चिकित्सकों के सहयोग से आम लोगों के बीच इस वायरस के लक्षण, उसके रोकथाम और सावधानियों को बताया गया. जिससे कि इस बीमारी का संक्रमण लोगों के बीच ना फैले. साथ ही साथ अगर किसी मे इसका संक्रमण दिखे उसे स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की सलाह दी गयी.

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को जमुई के लोकसभा सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को रेस्पिरेटरी मास्क पहना कर जागरुकता अभियान से जोड़ा. इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वैश्विक बदहाली का एक और खतरा कोरोना वायरस के रूप में आज पूरे विश्व के सामने है. कल तक चीन, जापान सहित दूसरे देशों में ही इस महामारी का प्रकोप था, आज यह भारत की जद तक पहुंच चुका है, रोज नए मामले भी मिल रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि देश की जनता जागरूक हो.

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार के युवा नेता हैं और आधुनिक विचारों के साथ संवेदनशील भी हैं. बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जागरूकता के साथ बचाव के उपाय किए हैं और उसी का फल है कि बिहार में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक पॉजिटिव केस नहीं मिला, लेकिन असावधानी हुई तो खतरा बढ़ सकता है. इसलिए शाकाहार को अपनाने के साथ भीड़ वाली जगहों पर अनावश्यक जाने से बचें, बाहर निकलें भी तो मास्क का प्रयोग करें, सफाई रखें और जैसे ही कोई लक्षण दिखे, डॉक्टर से मिलें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संदर्भ में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया है. साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सभी पंचायती राज सदस्यों, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे वे आमलोगों को फायदा पहुंचा सकें.

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जी एनडीए के अंग हैं और बिहार की बेहतरी सोचते हैं, इसलिए उन्हें भी अभियान से जोड़ा जाना सुखद पल है. ताकि वो बिहार से लेकर पूरे देश में सकारात्मकता को फैलाएं.

Chhapra: भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस को लेकर हाई एलर्ट जारी किया है. इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर आटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है.

मंडल के सबसे अधिक यात्री घनत्व वाले मंडुवाडीह , छपरा एवं सिवान स्टेशनों पर यात्रियों के लिए हेल्पलाइन बूथ बनाये जा रहे हैं. संक्रामक कोरोना वायरस के संदर्भ में विशेषज्ञों ने उपचार के सापेक्ष सावधानियां बरतने को ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है. आटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से जरुरी सावधानियों में (पहला- अपने हाथों को बार-बार धूलें , दूसरा- भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, तीसरा-खाँसने या छींकने के दौरान रुमाल, टिशू पेपर अथवा अपनी कोहनियों से जरुर ढकें. चौथा- जुखाम, खाँसी और साँस लेने में परेशानी होने पर तुरन्त डाक्टर को दिखाएँ ) का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके अतिरक्त मंडल चिकित्सालय एवं उसकी यूनिटों पर पृथकीकरण (आइसोलेशन) वार्ड बनाये गये हैं जिनसे आम मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके.

इसके साथ ही सभी रेलवे कर्मचारियों फेस मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है. मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार मंडल के सभी स्टेशनों पर बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. नई दिल्ली की अधिकांश गाड़ियों के आवागमन के कारण मंडुवाडीह स्टेशन पर पृथकीकरण (आइसोलेशन) तथा कर्मचारियों को हाईजीन मास्क का प्रयोग करने का कड़ा निर्देश दिया गया है.

Chhapra: अंतराष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.शहर के एक निजी विद्यालय में स्कूल आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक एवं विद्यार्थियों के मध्य निःशुल्क मास्क वितरित किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य लायन डॉ शशि रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है.

यह बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है, जो कि किडनी से जुड़ी तमाम परेशानियों को बढ़ा देता है. वर्तमान माहौल को देखते हुए चेहरे पर मास्क पहनना अति आवश्यक है. विद्यालय परिवार की तरफ से डायरेक्टर नागेंद्र कुमार सिंह ने लायंस क्लब के तरफ से आये आगंतुक अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सेक्रेटरी सोनालाल सिंह, डॉ शशि रंजन मौजूद थे.