नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. रुझानों में कांग्रेस को नुकसान हुआ है. बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडू में जयललिता अपनी कुर्सी बचाने में सफल दिख रही है. असम में पहली बार भाजपा सरकार बनने जा रही है. वही केरल में लेफ्ट और पुदुचेरी में AINRC जीत की ओर बढ़ रही है.

असम में पहली बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होने की ओर बढ़ती दिख रही है. वहीं केरल में वाम मोर्चा लाल पताका फहराने की पूर्ण स्थिति में आ गया है. हालांकि पुदुचेरी  में AINRC को सफलता मिलती दिख रही है. चुनाव परिणाम में चार बड़े राज्यों में कांग्रेस को करारी शिकस्त खानी पड़ रही है.

असम के चुनाव में बीजेपी ने पहली बार शानदार प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया है कि मोदी लहर अब भी बरकरार है लेकिन पश्चिम बंगाल में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना बीजेपी के लिए थोड़ी निराशा जरूर लेकर आया है.

अभी पूरे परिणाम नहीं आये है पर अब तक आ रहे रुझानों और नतीजों को देखकर ये तय है कि भाजपा अपने मिशन कांग्रेस मुक्त भारत में सफल होता दिखाई दे रहा है.

अबतक के नतीजे/रुझान

तमिलनाडू (AIADMK)-127 (DMK+)-104 (OTH)-01

पश्चिम बंगाल (TMC)-214 (LEFT+)-73 (BJP+)-06 (OTH)-01

असम (BJP+)-89 (AIUDF)-14 (CONG+)-21  (OTH)-02

केरल (CONG+)-46 (LDF)-84 (BJP+)-01 (OTH)-09

पुदुचेरी (DMK+)-18 (AINRC)-08 (AIADMK)-03 (OTH)-01

जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और जयललिता को फोन कर शुभकामनायें दी है. पीएम ने ट्वीट कर शुभकामनायें दी है.      

कोल्लम: केरल के कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में एक उत्सव के दौरान आज तड़के 3 बजे हुए आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में अब तक 106 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद कोल्लम मंदिर प्रशासन और विस्फोटकों के लाइसेंसधारकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पीएम मोदी ने कोल्लम मंदिर हादसे में मरने वाले लोगों के निकटतम संबंधी को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

हादसे के बाद बचाव और राहत अभियान के लिए राज्य पुलिस, राज्य आपदा मोचन दल और अग्निशामक दल घटनास्थल पर हैं. आग लगने से मंदिर का एक हिस्सा भी गिर गया.

इस दुर्घटना में कई शव झुलस चुके हैं और उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण करवाया जाएगा. अधिकतर लोग झुलसने से घायल हुए हैं. इन्हें कोल्लम और तिरूवनंतपुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री ने हादसे पर ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

 

प्रधानमंत्री मोदी खुद कोल्लम पहुंचे. दिल्ली से PM के साथ डॉक्टरों का एक दल भी केरल पहुंचा. प्रधानमंत्री ने हादसे वाली जगह का जायजा लिया और बाद में घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. CfroGD0UsAIZ45t

   

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल में हुए हादसे पर दुःख जताया है.