Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने परसा स्थित प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय से गायब शिक्षकों का एक दिन का हाज़िरी काटते हुए महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

कुलपति डॉ अली ने महाविद्यालय कर्मियों को अपनी गतिविधियों में भी सुधार लाने का निर्देश दिया.

शनिवार को कुलपति डॉ फ़ारुख अली अचानक प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए. इस दौरान महाविद्यालय के करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित थे.

कुलपति ने सभी अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मी का एक दिन का हाज़िरी काट दी. वही महाविद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर प्राचार्य पुष्पराज गौतम और बर्सर को फटकार लगाते हुए महाविद्यालय में विधि व्यवस्था में सुधार लाते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया.

विगत दिनों जेपीवीवी में कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ फ़ारुख अली लगातार विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में जुटे है. कुलपति द्वारा महाविद्यालय के ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कुलपति डॉ फ़ारुख अली द्वारा लगातार महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर महाविद्यालयों की लचर स्थिति और शिक्षकों की गैरहाज़िरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बताते चले कि प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का अभाव एवं ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यस्था को लेकर शिकायत पत्र कुलपति को दिया गया था.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकान्त सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला. कुलपति से मिलकर उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.

छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि जयप्रकाश नारायण इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के सर्वमान्य नेता रहे हैं. उनके पदचिन्हों पर चलकर बिहार के अधिकतर राजनेता राजनैतिक शिखर पर पहुँचे है. देश मे उनके नाम से स्थापित एक मात्र विश्वविद्यालय में अभी तक उनका प्रतिमा नही है और किसी का ध्यान भी इस क्षेत्र में नही गया है.

प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह बंशीधर कुमार, नवलेश कुमार, सिंह पप्पू कुमार, अविनाश चौहान उपस्थित रहे.