Gorakhpur: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब में किसान का प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

यह ट्रेन है निरस्त

– कानपुर सेन्ट्रल से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04668 काठगोदाम-कानपुर विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है.

– सहरसा से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त कर दी गयी है.

इनका हुआ है शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं0 से चलाई गयी. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही.

– गोरखपुर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी रूड़की जाएगी. यह गाड़ी रूड़की से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी लुधियाना से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लुधियाना के बीच निरस्त रहेगी.

Chhapra: पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेसन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

– दरभंगा से 18 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 20 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इनका हुआ शार्ट ओरिजिनेशन

– अमृतसर से 18 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अम्बाला से चलायी जायेगी. यह गाड़ी आंषिक रूप से अमृतसर-अम्बाला के बीच निरस्त रहेगी.

इनका हुआ मार्ग परिवर्तन

– जयनगर से 17 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनसारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी.

– जयनगर से 18 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनसारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी.