New Delhi: उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर राजनीति तेज है. शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हाथरस पहुंचे. कांग्रेस नेता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी ताकत हमें चुप नहीं करा सकती.

गौरतलब है कि गैंगरेप की शिकार लड़की गंभीर हालात में कई दिन जीवन के लिए जूझती रही. उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया. 70 सीटें कांग्रेस को जबकि राजद ने अपने पास 144 सीट रखी है. तेजस्वी यादव जब सीटों के ऐलान को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस कर ही रहे थे कि हंगामा हो गया. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया. तेजस्वी यादव ने बताया कि राजद के खाते में 144 सीटें आई हैं जिसमें से कुछ सीटें जेएमएम और वीआईपी को भी दी जाएंगी. वाल्मिकी नगर लोकसभा उपचुनाव का टिकट कांग्रेस को दिया गया है.

ऐसा है सीटों का हाल

राजद-144

कांग्रेस- 70

भाकपा माले-19

सीपीआई-6

सीपीएम- 4

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने सिविल सर्जन से मुलाकात की. मुलाकात करके नेताओं ने छपरा में स्वास्थ्य सेवाओं में कमी को दूर करने का आग्रह किया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कांग्रेस नेताओं ने सिविल सर्जन के साथ मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उचित कदम उठाने को लेकर आग्रह किया.

इस दौरान नेताओं ने सिविल सर्जन से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की. वही एन्टी रेबीज, एन्टी स्नेक बाईट इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की.

लचर स्वास्थ्य सेवाओं में लेकर छपरा सदर अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है. अस्पताल में इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था ना होने के कारण आम लोगों में रोष रहता है. जिले के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का क्षेत्र होने के बाद भी छपरा सदर अस्पताल में व्यवस्थाएं सुदृढ़ नहीं हो सकी.

Chhapra: सारण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का 135वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारत बचाओ संविधान बचाओ मार्च निकाला गया. कांग्रेस मैदान पहुँच कर कार्यालय पर झंण्डोत्तोलन किया गया. इसके बाद आज के परिवेश में कांग्रेस पार्टी की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस अंतिम पायदान पर खड़े इंसान की आवाज हैं.

किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं और हर मज़लूम की आवाज हैं. प्रेम, भाईचारा, शांति, सत्य का अंदाज हैं कांग्रेस. हमें फक्र है की हम कांग्रेसी हैं.

इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनंदन माझी, सुरेश यादव, हरेश यादव, रामस्वरूप यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक जयसवाल, तरुण कुमार तिवारी, पुनेश्वर भगत, हरीश सिंह, वृजानंद पाठक के साथ काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के 9 उम्मीदवारों ने विजय हासिल की है. सपा की जया बच्चन भी राज्यसभा पहुंची हैं. लेकिन जिस 10वीं सीट के लिए बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अंबेडकर के बीच कांटे की टक्कर थी. उस पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

यहां क्रॉस वोटिंग हुई और सपा-बसपा के एक-एक विधायक जेल में बंद होने की वजह से वोट नहीं कर सके. यही वजह रही कि दूसरी वरीयता की गिनती में बीजेपी को आसानी से जीत मिल गई.

गौरतलब है कि पहली वरीयता में बीजेपी के आठ विजयी उम्मीदवारों को 39-39 वोट मिले. सपा की जया बच्चन को 38 वोट मिले. पहली वरीयता की गिनती में दसवीं सीट के लिए बसपा के भीमराव अंबेडकर को 33 वोट मिले और बीजेपी के अनिल अग्रवाल को 22 वोट मिले. इसके बाद ही साफ़ हो गया था प्रचंड बहुमत वाली बीजेपी की दूसरी वरीयता में जीत तय है.

 ये हैं भाजपा के 9 रत्न

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, डॉ. अनिल जैन, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम, विजय पाल सिंह तोमर, डॉ. हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर और जीवीएल नरसिम्हा के साथ 9वें उम्मीदवार के तौर पर अनिल अग्रवाल

पटना: पटना के गांधी मैदान पर रविवार को होने वाली आरजेडी की ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली में मायावती के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आने से मना किया है. पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं आ पाएंगी.

उनकी जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सी.पी जोशी रैली में शामिल होंगे. हालांकि, राहुल के रैली में आने पर असमंजस बना हुआ है. वहीं, मायावती की जगह सतीश मिश्रा रैली में शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी हिस्सा ले रहे हैं.

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 43 सदस्यों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली.

शपथ ग्रहण करने वालों में नए पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के कपिल सिब्बल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती, मशहूर वकील राम जेठमलानी (राजद), पूर्व मंत्रियों में कांग्रेस की अंबिका सोनी, सपा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा, मनोनीत संभाजी साहू छत्रपति, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और जदयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह, उत्तर प्रदेश से सपा नेता अमर सिंह, सुरेंद्र सिंह नागर, विश्वंभर प्रसाद निषाद, संजय सेठ, रेवती रमण सिंह, चौधरी सुखराम सिंह यादव, भाजपा के शिवप्रकाश शुक्ल, बसपा के अशोक सिद्धार्थ, उत्तराखंड से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, छत्तीसगढ़ से बीजेपी के रामविचार नेता, कांग्रेस की छाया वर्मा, झारखंड से मुख्तार अब्बास नकवी, महेश पोद्दार, मध्य प्रदेश से अनिल माधव दवे, कांग्रेस के विवेक के तनखा, महाराष्ट्र से पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, बीजेपी के विकास महात्मे, विनय सहस्त्रबुद्धे, राकांपा के प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना के संजय राउत, उडीसा से प्रसन्ना आचार्य, विष्णु चरण दास, एन भास्कर राव, पंजाब से बलविंदर सिंह भुंडर (शिअद), कांग्रेस की अंबिका सोनी, राजस्थान से शपथ लेने में हषर्वर्घन सिंह डुंगरपुर, ओमप्रकाश माथुर, रामकुमार वर्मा, तमिलनाडु से आर एस भारती, टी के एस इलानगोवन, आंध्र प्रदेश से तेदेपा के टी जी वेंकटेश ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. सभापति हामिद अंसारी ने शपथ लेने वाले सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये सदस्य उल्लेखनीय योगदान देंगे.

सदस्यों द्वारा शपथ लिए जाने के दौरान मनोनीत सदस्य और मशहूर बाक्सर मैरीकोम भी सदन में मौजूद थीं. इस दौरान शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों के परिवारों के सदस्य, मित्र और शुभचिंतकों से विभिन्न दर्शक दीर्घाएं और विशिष्ट दीर्घाएं भरी हुयी थीं.

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र 12 अगस्त तक चलेगा.

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया. उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के सहयोग से इस सत्र में अच्छी चर्चा होगी. हालांकि शहडोल से बीजेपी सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन की वजह से लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस सत्र के दौरान सरकार को जीएसटी समेत कई अहम बिल पास होने की उम्मीद है. दूसरी ओर विपक्ष अरुणाचल और कश्मीर से लेकर पीएम के विदेश दौरे तक सरकार को घेरने की तैयारी में है.

मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाकर विपक्ष का सहयोग मांगा. सरकार का मानना है कि देश हित में संसद का चलना जरूरी. रविवार को सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर डिनर पार्टी में पीएम और उनके मंत्रियों के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की भी मौजूदगी दिखी.