जलालपुर: थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में 30 वर्षीय युवक की मौत सांप के काटने से हो गयी. सांप काटने के बाद अचेत हुए युवक को परिजनों ने पहले अस्पताल ले जाना जरूरी नही समझा और अंधविश्वास के चक्कर पड़ कर झाड़ फूंक करने वाले ओझा के पास चले गये. इलाज के क्रम में देरी और अंधविश्वास के चंगुल में फंसने के कारण युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी.

मृतक गम्हरिया गांव निवासी लक्ष्मन राम का पुत्र सुरेश कुमार बताया जाता है. रात में जब युवक अपने कमरे में सोया हुआ था तभी एक जहरीले सांप ने डंस लिया. सांप के काटते ही युवक चिल्लाने लगा. युवक की आवाज सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे तब तक युवक अचेत हो गया था. जिसके बाद परिजन उसे झाड़ फूंक कराने लेकर चले गए.

बाद में युवक की बिगड़ती हालत देख जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अगर समय रहते ही इलाज कराया जाता तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी.

पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी रामेश्वर राय की 45 वर्षीय पत्नी भागमती देवी शुक्रवार को एक सर्प ने दंश मार दी. जिससे कि महिला अचेत हो गयी. परिजनों ने महिला को अस्पताल न ले जाकर अंधविश्वास के चक्कर में अचेत महिला को एक ओझा के पास ले गये.

ओझा ने अचेत महिला की दो घण्टो तक झाड़ फूंक की. जिसके बाद महिला की हालत और बिगड़ गयी. यह देखते हुए परिजनों ने महिला को चिकित्सक के पास  ले जाना उचित समझा. जिसके बाद चिकित्सक के पास जाते क्रम में ही रास्ते मे महिला ने दम तोड़ दिया.