Chhapra: छपरा में जल्द ही एकता भवन के तर्ज पर सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए छपरा नगर निगम ने कवायद भी शुरू कर दी है. सम्राट अशोक भवन का निर्माण निगम परिसर में ही किया जाएगा. इस भवन में कॉन्फ्रेंस, कन्वेंशन, सभा आदि के लिए सुविधा रहेगी. हालांकि आकार में यह एकता भवन के मुकाबले छोटा जरूर होगा. लेकिन यह भवन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.।

छपरा नगर निगम परिसर में लाखों की लागत से सम्राट अशोक भवन बनाया जाएगा. बुधवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस मौके पर मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि विभाग से इसकी स्वीकृति जल्द ही मिल जाएगी. जल्द ही इसके निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Chhapra: शहर के एकता भवन में गुरुवार की संध्या ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल प्रशासन सारण द्वारा किया जाएगा.

शहीद सैनिक एवं अपंग हुए जवानों के परिजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एक शाम शहीदों के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन.