• विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

पटना : बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट आ गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस का इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में 91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में 91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इंटर परीक्षा में 10 लाख 45 हजार 950 बच्चे पास हुए हैं. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं. आर्ट्स में मधु भारती के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने भी टॉप किया है.

इंटर आर्ट्स में खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने 92.60% के साथ टॉप किया है, इन दोनों को 500 में से 463 अंक मिले हैं. कॉमर्स में औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्होंने 500 में 471 अंक हासिल किया है. साइंस में नालंदा के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्हें भी 500 में 471 अंक मिला है.

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार लगभग साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com और onlinebseb.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 13,50,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 7,03,693 छात्र और 6,46,540 छात्राएं शामिल थीं. आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद बिहार बोर्ड ने काफी कड़ाई के साथ परीक्षा ली थी. कोरोना काल में परीक्षा होने के कारण भी कोई अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी. पिछले साल यानी बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में साइंस स्ट्रीम में 79.52 प्रतिशत लड़कियों और 76.5 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. वहीं कुल 77.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बाजी मारी थी.