पटना: बिहार के इंटर टॉपर घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने सोमवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया. एसआईटी ने घोटाले को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के ठीक 90 दिन पूरे होने पर चार्जशीट दायर की है. चार हजार 124 पन्नों में इंटर टॉपर घोटाला में शामिल आरोपियों के खिलाफ उनकी सारी करतूतों को एसआईटी ने दर्ज किया है. न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिए जाने के बाद अब इंटर टॉपर घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ गवाबी की प्रक्रिया शुरू होगी.

एसआईटी ने बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद, उनकी पत्नी व जेडीयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा, टॉपर घोटाला के मास्टर माइंड बच्चा राय समेत उन तमाम आरोपियों का काला चिठ्ठा दर्ज किया है.

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा में सोमवार को रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों पर प्रशासन की तीखी नजर रही. जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हुयी. परीक्षा में नक़ल करने के आरोप में छपरा से 44 तथा सोनपुर से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिनमे 13 परीक्षार्थियों को शिवजनम राय कॉलेज से, 2 को एएनडी पब्लिक स्कूल से 10 को भागवत विद्यापीठ से 1, राय साहब कालिका खलपुरा से 1 को निष्कासित किया गया.

परीक्षा केंद्र के बाहर से युवक गिरफ्तार

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान भागवत विद्यापीठ में सरवजीत कुमार राय नामक एक व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उतर बोलते हुए सुनने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने गिरफ्तार किया. उसे मोबाइल सहित भगवान बाजार थाने के हवाले करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले ही दिन सारण के जिलाधिकारी DM दीपक आनंद ने 18 परीक्षार्थियों को नक़ल करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वही दो वीक्षकों को वीक्षण कार्य से हटाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी सबसे पहले राम जयपाल कॉलेज पहुंचे. जहाँ उन्होंने नक़ल करते 11 परीक्षार्थियों को पकड़ा और निष्कासित कर दिया. इसके बाद जिला स्कूल केंद्र पर उन्होंने 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया साथ ही वीक्षण कार्य में लगी एक महिला वीक्षक को हटाने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया.

जिलाधिकारी ने JPM कॉलेज से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया और यहाँ भी एक वीक्षक को हटाने का निर्देश उन्होंने दिया. DM ने बी. सेमीनरी से 2 परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़े जाने पर किया निष्कासित. जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किये गए है. जहाँ पर भी कदाचार करते छात्र पाए जा रहे है उस केंद्र के केन्द्राधीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए है. किसी भी स्थिति में कदाचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.