Chhapra: शहर में बीती शाम से देर रात तक हुई बारिश ने आम से खास सबको पानी पानी कर दिया है. नगर निगम, जिला परिषद, नगर थाना, अभियंता जिला परिषद, डीडीसी आवास यहां तक कि जज कॉलोनी में भी जलजमाव की स्थिति है.जब ख़ास लोगों के कार्यालय से लेकर ऑफिस तक जलजमाव है तो आएम जनता कैसे अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है आप अन्दाजा लगा सकते है.

गरीबो के लिए बुधवार की रात कयामत की रात

बुधवार को शाम करीब 6 बजे से प्रारंभ हुई बारिश देर रात 2 बजे तक बरसी है. कभी कम कभी ज़्यादा ऊपर से आकाशीय बिजली की आवाज़ गरीब ने अपने सीने पर ही हाथ रख रात गुजारी है. सड़कों के किनारे रहने और अपना जीवन गुजार बसर करने वाले लोगों के लिए बुधवार की रात कयामत की रात थी.

डीएम, एसपी आवास से लेकर जज आवास की सड़क पर था एक फिट जलजमाव

रात के 10 बजे शहर के दरोगा राय चौक से लेकर, सदर अस्पताल, जिला अधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, डीडीसी आवास, जिला परिषद अध्यक्ष आवास, नगर थाना, समाहरणालय, नगरपालिका चौक, जोगिनिया कोठी सड़क हर तरफ सड़कों पर एक फिट से ज्यादा पानी था.सदर अस्पताल में घुटना तक पानी

गुरुवार की सुबह कई आवासों, मुख्य सडकों से पानी निकल चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम, जिला परिषद आवास, डीडीसी आवास, नगर थाना, दरोगा राय चौक के साथ मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल में घुटने तक पानी है. मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाने के लिए उसी घुटने तक पानी मे आने जाने को विवश है.

जलजमाव से सदर अस्पताल में संक्रमण का ख़तरा

सबसे ज्यादा विकट परिस्थिति सदर अस्पताल की है. जहां मुख्य द्वार के साथ परिसर में घुटने तक पानी है. इमरजेंसी वार्ड के सामने लबालब पानी मे ही मरीज आ रहे है. वही बगल के सुलभ शौचालय का पानी, मलमूत्र जलजमाव में घुलमिल गया है और परिसर में फैला है.सुबह सुबह ही जज कॉलोनी से पंप के सहारे निकला पानी

जज कॉलोनी से सुबह सुबह जलजमाव को हटाने के लिए पंप चलाया गया. लेकिन अस्पताल से जलजमाव को हटाने के लिए प्रशासन चिर निद्रा में सोई रही. 10 बजे तक ना अस्पताल के सफाई कर्मचारी थे ना नगर निगम के कर्मी जिससे कि जलजमाव हटाया जा सके पंप तो दूर की बात है.

बहरहाल चुनावी वर्ष में सड़कों पर जनता का सेवक बनने का दम भर रहे भावी जनप्रतिनिधि इस विपदा में नदारद है. 

 

Chhapra: जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 14वे दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा के विधायक के आवास पर धरना दिया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए उनसे सदन में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया.

हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा छपरा स्थित मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के चकहन आवास पर, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आवास पर धरना देते हुए अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र मिलने के बाद गरखा के विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है, विपक्ष में बैठी राजद ने सदन में शिक्षकों की मांगों को रखा है. सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. जिससे समाज और शिक्षक दोनों की समस्या का निदान हो सके.उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.

मांग पत्र सौपने वालो में संजय राय, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय विजेंद्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, रागिनी, रिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी, अरुण प्रसाद यादव, सेराजुदीन अंसारी, मेराज आलम मजहरूल हक, सुरेश कुमार माझी, काग्रेश शर्मा, मिनहाज आलम, रविंद्र कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, अजय राम, जितेंद राम, अशोक यादव, मो एहसान, मनोज राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.