एकमा: प्रखंड के तिलकर गांव में दिवाली की रात लगी आग से हुई तबाही के बाद पीड़ितों की मदद के लिए एकमा वार्ड 3 की जिला पार्षद बेबी देवी आगे आयी हैं. आग में जले 40 से अधिक झोपड़ियों में रह रहे 55 परिवारों को बेबी देवी द्वारा शुक्रवार राशन व साड़ियां बांटी गयीं. बेबी देवी ने बताया कि अग्निकांड से इनलोगों को काफी नुकसान हुआ है. हम सब इन पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.

साथ उनके पति समाजसेवी हरे राम राय द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को साड़ियां और राशन उपलब्ध कराए गए. इस दौरान कुल परिवारों में 115 साड़ियां बांटी गई. जिससे अगलगी से पीड़ित परिवारों को थोड़ा सहारा मिला है.

गौरतलब है कि दिवाली की रात एकमा प्रखंड के तिलकार गांव में अचानक आग लगने से 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. जिसमें लाखों के सामान जलकर खाक हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित परिवारों को रहने के लिए जगह भी नहीं बची हैं. हालांकि प्रशासन ने प्रयास से उन लोगों के लिए तिरपाल भी उपलब्ध कराया है. अब यह लोग तिरपाल के नीचे जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. साड़ी और राशन वितरण के दौरान अनिल सिंह, साधु यादव के साथ कई लोग मौजूद रहे.

छपरा/गरखा: गरखा के झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड के पीड़ितों को श्री रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम, छपरा की ओर से वस्त्र का वितरण किया गया.

आश्रम की ओर से सचिव अतिदेवानंद जी महाराज के नेतृत्व में झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव के अग्निपीड़ितों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया गया. 

वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग
वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की सेवा से बेहतर कोई सेवा नहीं है. आश्रम के द्वारा समय समय पर जरुरतमंदों के लिए सामग्री का वितरण किया जाता है.

इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार, शशि प्रभा, उषा श्रीवास्तव, चंद्र देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थी.