छपरा: आईआईटी में नामांकन को लेकर आयोजित परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही छपरा न्यायाधीश कालोनी में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.

छपरा के एडीजे ओमप्रकाश कुमार के बेटे अश्विनी ने जेईई परीक्षा में पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल कर अपना और अपने परिवार सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बेटे की इस कामयाबी पर पिता को बधाई देने वाले लोगो के फोन आने शुरू गये. पूरे कालोनी में इस कामयाबी पर जश्न का माहौल देखा गया. बता दें इस बार जेईई एडवांस 2016 परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की गई है.

जेईई मेन क्वालीफाई करने के बाद दो लाख परीक्षार्थियों ने 22 मई को एडवांस की परीक्षा दी थी. रविवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित किया जाएगा.

सफल छात्र देश की तमाम आईआईटी और आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद) के इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे. इसके अलावा आईआईएसईआर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में भी आईआईटी एडवांस्ड के स्कोर से ही दाखिला मिलता है.

नई दिल्ली:  IIT JEE एडवांस का रिजल्ट रविवार को  घोषित किया गया. जयपुर के अमन बंसल ने इस बार परीक्षा में टॉप किया है. यमुना नगर के भावेश धींगरा दूसरी और जयपुर के कुणाल गोयल तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, कोटा की रिया सिंह लड़कियों में टॉपर हैं.

IIT JEE एडवांस एग्जाम 2016 का आयोजन IIT गुवाहाटी ने जॉइंट ऐडमिशन बोर्ड 2016 के सहयोग से किया था.

इस बार परीक्षा में लगभग 1,98,000 छात्र शामिल हुए थे. ये परिणाम ही छात्रों के लिए देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ साथ प्रतिष्ठित IIT में दाखिले का दरवाजा खोलेंगे. iit

आप इस लिंक  jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है.