World Cup: 16 जून को मुक़ाबला, इंजमाम उल हक का दावा- वर्ल्‍ड कप में भारत को हरा देगा पाकिस्‍तान

World Cup: 16 जून को मुक़ाबला, इंजमाम उल हक का दावा- वर्ल्‍ड कप में भारत को हरा देगा पाकिस्‍तान

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में उनकी टीम भारत को हरा देगी. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान टीम 16 जून को होने वाले मैच में भारत के खिलाफ लगातार छह हार के सिलसिले को तोड़ने में सफल रहेगी. पाकिस्तान अभी तक वर्ल्‍ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है. टीम इंडिया ने उसे 1992, 1996, 1999, 2003, 2011 और 2015 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में हराया है.

इंजमाम ने कहा, ‘लोग भारत पाक मैच को बहुत गंभीरता से लेते हैं. कुछ तो यहां तक कहते हैं कि अगर हम भारत के खिलाफ केवल वर्ल्‍ड कप में जीत दर्ज कर लेते हैं तो हमें खुशी होगी. मुझे उम्मीद है कि हम भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैचों में हार का सिलसिला तोड़ने में सफल रहेंगे.’

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें