Chhapra: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग बेस्ट फिजिक 2019- 20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सारण के शक्ति ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम ऊंचा किया है.
छपरा के शक्तिनगर के स्व शंभुशरण सिंह के पुत्र शक्ति सिंह ने 120 किलो भारत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक लेकर सारण का नाम ऊंचा किया है. शक्ति फिलवक्त पटना के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्यरत है.
प्रतियोगिता पटना के कंकड़बाग में पाटलिपुत्रा कॉम्पलेक्स में 4 से 8 मार्च तक आयोजित हो रही है. जिसमें देश के कई राज्यों के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया. जिसमे शक्ति ने कांस्य पदक लेकर जिले का मान बढ़ाया है.
1982 के बाद यह पहला मौका है जब बिहार को कोई पदक मिला है. इस श्रेणी में राजस्थान प्रथम, तमिलनाडु द्वितीय और बिहार तृतीय स्थान पर रहा है.