विंबलडन में एकल महिला वर्ग के फाइनल में सेरेना विलियम्स ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. सेरेना ने स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
चौंतीस साल की सेरेना ने सातवीं बार विंबलडन खिताब अपने नाम कर लिया है. सेरेना ने शानदार खेल खेलते हुए जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को हराया. सेरेना ने कर्बर को 7-5, 6-3 के सीधे सेट में हराया.