Chhapra: सारण खेल महोत्सव के दौरान आज राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण प्लेयर्स लीग के दो मैच खेले गए।
पहले मैच में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा ने टीम डब्लूसीए, छपरा को 36 रनों से हराया। जिसमें टॉस जीतकर परसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर 131 रन बनाए जिसमें आदित्य राज 55 , एम डी रज़ा 33 और जीतू ने 22 रन बनाए।
वहीं गेंदबाजी करते हुए टीम डब्लूसीए के तरफ से प्रज्वल शर्मा 4, समीर मयंक और विकाश हर्षित ने एक एक विकेट लिया। इसके जवाब में खेलने उतरी टीम डब्लूसीए 18 ओवर में सिर्फ 95 रनों पर सिमट गई जिसमें ताबिश इकबाल 19, रितिक कुमार 15 ,अखिल सिंह 12 और बृजेश ने 10 रनों का योगदान दिया ।
गेंदबाजी करते हुए त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा की तरफ से बंटी 4, रोहित यादव ने 2 और आलोक कुमार ने 2 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच त्रिशूल क्रिकेट टीम के आदित्य राज को दिया गया वही दूसरा मैच दहियावां टाइगर बनाम एसएसआर सोनपुर के बीच खेला गया जिसमें दहियावां टाइगर ने एसएसआर को 7 विकेट से हराया।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसआर सोनपुर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बनाए जिसमें मुन्ना 34,ङ रौशन 24, और राजू ने 23 रन बनाए । गेंदबाजी करते हुए दहियावां टाइगर्स के लिए राज तिवारी 3 तथा सचिन, विकाश और अमितेश एक- एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी दहियावां टाइगर 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें अमन नाबाद 48, अनिमेष 34 और अर्पित ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एसएसआर सोनपुर की तरफ से अर्णव 2 और मयंक तथा आदित्य ने एक- एक विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच दहियावां टाइगर्स के अमन को दिया गया। पहले मैच में मुख्य अतिथी शहर के जाने माने चिकित्सक डा एस के पांडेय थे जिन्हें आयोजक सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने सम्मानित किया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि शहर के सम्मानित व्यवसायी अजय गुप्ता थे।
दोनों अतिथियों ने श्री सेंगर के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और वादा किया कि अगले वर्ष से लायंस क्लब और रोटरी क्लब का भरपूर सहयोग इस आयोजन को मिलेगा। इस अवसर पर अनु सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, चंदन शर्मा, सुशील सिंह, संजय कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, मनिंदर सिंह, आदि मौजूद थे।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				