राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री ने किया शुभारंभ

राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री ने किया शुभारंभ

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने रविवार को राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 बालक /बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल भवन- सह- व्यामशाला में किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन दिनांक 6 जून 2023 से 12 जून 2023 तक नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश में कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रतियोगिता में बिहार दल की प्रतिभागिता करने के लिए विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के चयन हेतु राज्य स्तरीय विद्यालय खेल चयन प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन विभिन्न जिलों में प्रारंभ हो गया है।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न जिलों का चयन किया गया है। इसी संदर्भ में छपरा जिले में अंडर-19 बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर इस अवसर पर बिहार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार के गांव में जो प्रतिभा है उसे मुख्य धारा में लाने के लिए कला संस्कृति युवा विभाग प्रयासरत है। इसके लिए जो भी जरूरी पहल करने की जरूरत है उसे किया जाता है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करा कर उन्हें नेशनल खेल और ओलंपिक मेडल लाने के स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि बिहार के खिलाड़ी भी मेडल की दौर में अव्वल रहें। साथ ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के निर्देशन में खेल और खिलाड़ियों का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने ओलंपिक खेलों में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को प्रशासनिक पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की है। खेल को रोजगार का माध्यम बनाया जाए इसके लिए प्रयास जारी हैं.

कार्यक्रम के दौरान सारण जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार पीक, राज्य कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें