सारण खेल महोत्सव: महिला कबड्डी में चैंपियन बनी मशरक की टीम

सारण खेल महोत्सव: महिला कबड्डी में चैंपियन बनी मशरक की टीम

Chhapra: रिविलगंज के सेमरिया में चल रहे सारण खेल महोत्सव के बैनर तले कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका कबड्डी की प्रतियोगिता संपन्न हुई।

आज मैच के पहले सेमीफाइनल में मसरख ने सेंट जोसेफ एकेडमी को 14 अंको से पराजित कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मढ़ौरा ने छपरा को 4 अंको से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया।

फाइनल मैच में मसरख के खिलाड़ियों ने दमदार रेड एवं डिफेंस का परिचय देते हुए (68__29) 39 अंको से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।वहीं मढ़ौरा की खिलाड़ी अच्छे खेल के प्रदर्शन के वाबजूद भी टीम को जीत नही दिला सकी उन्हें उप विजेता ट्राफी से ही संतोष करना पड़ा।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में महिलाएं पुरुषों से कहीं भी कम नहीं है। आज के परिवेश में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल । खेल में महिलाओं ने हर स्थान पर अपना बेहतर दमखम दिखाते हुए परचम लहराने का कार्य किया है। खेल के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में जिस प्रकार से महिला खिलाड़ियों ने अपने कौशल एवं प्रतिभा को दिखाने का कार्य किया है वह निश्चित ही काबिले तारीफ है।

आने वाले समय में ये खिलाड़ी अपने कस्बा, अपने जिला अपने, राज्य एवं देश का नाम निश्चित रूप से रौशन करेंगी ।आज अगर बिहार में खेल को आगे ले जाना है तो निश्चित तौर पर खेलों को रोजगार से जोड़ना होगा। अगर खिलाड़ी रोजगार के प्रेशर से बाहर निकल जायें तो उनका खेल निखर सकता है तथा साथ ही उनके अभिभावक भी बच्चों को खेल प्रति प्रोत्साहित करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिवीलगंज के मेयर प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू, बिहार कबड्डी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, ओलंपिक संघ के सचिव सभापति बैठा, सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ,पूर्व कबड्डी खिलाड़ी अजीत सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय पूर्वी सेमरिया के प्रधानाध्यापक सुनील पाण्डेय, राजन प्रसाद यादव, सुनील कुमार सिंह, सौरभ कुमार ट्विंकल, रमेश सिंह, सुधीर सिंह, जितेश सिंह ,जोगिंदर सिंह ,गामा सिंह,राजदेव चौधरी , प्रभु राय, नितेश सिंह, अनुभव सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

आज के मैच में निर्णायक के रूप में सुशील कुमार सिंह, मुकुलेस, नीरज तिवारी, राजेश कुमार सिंह,सूरज कुमार सिंह, रोहित कुमार, दीपू कुमार, ऋषिकेश कुमार, ज्योति कुमार, रितिक कुमार आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें