छपरा: शहर के जगदम कॉलेज मैदान में चल रहे श्री राधे यंग स्तर क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटरफाइनल मैच में खैरा 11 क्लब और क्रिकेट क्लब नवादा के बीच खेला गया. जिसमें खैरा 11 ने नवादा क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर दिया.
पहले टॉस जीतकर खैरा ने फील्डिंग करते हुए 88 रन पर नवादा के टीम को समेट दिया फिर बैटिंग करते हुए खैर ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच को जित लिया. मैन ऑफ द मैच का इनाम पराजित टीम नवादा के मानेंद्र कुमार को मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह नजीबा ने दिया.