पठान की आंधी में उड़े बंगलुरु के दिग्गज

बंगलुरु: कोलकाता और बंगलुरु के बीच खेले गये मैच में पठान की तूफानी पारी ने कोलकाता को पांच विकेट से जीत दिलाई.

एक समय मैच के दूसरी पारी के 12वें ओवर तक बहुत पीछे चल रही कोलकाता की टीम हारती दिख रही थी. चार विकेट खोने के बाद क्रीज़ पर आये पठान और रसेल ने शुरू में तो संघर्ष करते दिखे लेकिन दोनों ने तेज़ और बढ़िया साझेदारी कर पांच बाल रहते कोलकाता को पांच विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

जीत के बाद कोलकाता की टीम दो नम्बर पर पहुँच गयी है. कोलकाता ने टॉस जीतकर बंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने को कहा कप्तान कोहली और लोकेश राहुल की 52-52 की की पारी की मदद से बंगलुरु की टीम ने कोलकाता की टीम के सामने 185 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसको कोलकाता की टीम ने पांच विकेट रहते हुए पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

0Shares
A valid URL was not provided.