घरेलू मैदान पर अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटा भारत

घरेलू मैदान पर अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटा भारत

बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत 46 रन पर आउट हो गया, जो घरेलू मैदान पर उसका न्यूनतम स्कोर है।

यह टेस्ट मैचों में भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है। मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्के ने भारतीय पारी को समेटने में मुख्य भूमिका निभाई, जिन्होंने क्रमशः पांच और चार विकेट लिए, और भारतीय टीम को दो सत्रों के भीतर ही समेट दिया।

केवल ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) ही दोहरे अंक का स्कोर बना पाए, जबकि भारत के पांच बल्लेबाज – विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रायचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह – शून्य पर आउट हो गए।

घरेलू मैदान पर भारत का सबसे कम टेस्ट स्कोर-

1) 46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

2) 75 बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987

3) 76 बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, 2008

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें