Chhapra: शहर के आरडीएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दो-दिवसीय खेल महाकुंभ में बच्चों ने खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वार्षिक खेल प्रतियोगिताके दौरान लंबी छलांग,ऊंची कूद, गोला फेंक दौड़, शतरंज आदि खेलों में बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं ने प्रत्येक खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने कहा कि खेल कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन कराता है। खेलों के माध्यम से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। विद्यालय के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी अव्वल रहें इसके लिए वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता है।
उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।