999 रुपए में नोकिया ने लॉन्च किया फीचर फोन

999 रुपए में नोकिया ने लॉन्च किया फीचर फोन

नोकिया के Nokia 105 और Nokia 130 फीचर फोन लॉन्च हुए हैं. Nokia 105 को सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट में उतारा गया है. सिंगल सिम वेरिएंट की कीमत 999 रुपए और डुअल सिम वेरिएंट की कीमत 1,149 रुपए है. देशभर में 19 जुलाई से इन मोबाइल की बिक्री होगी.

Nokia 105 मैट फिनिश के साथ ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है. 19 जुलाई से इस फीचर फोन की बिक्री शुरू होगी. नोकिया 130 रेड, ग्रे और ब्लैक कलर वेरिएंट में जल्द उपलब्ध होगा. अभी इसके कीमत की जानकारी नहीं दी गई है. ये फीचर फोन भी सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट में होगा.

नोकिया 105 फीचर
नोकिया 105 में 1.8 इंच QVGA स्क्रीन है.
इस फीचर फोन की बैटरी क्षमता 800mAh है.
नोकिया 105 में 15 घंटे तक का टॉक टाइम और एक महीने का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है.
नोकिया 105, नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर रन करता है.
इसमें 4 MB रैम व 4MB स्टोरेज दी गई है.
नोकिया 105 में इनबिल्ट एफएम रेडियो है.
इस फीचर फोन का वेट 73 ग्राम है.
नोकिया 105 में 500 टेक्स्ट मैसेज और 2 हजार कॉन्टेक्ट सेव हो सकते हैं.

नोकिया 130 फीचर
Nokia 130 में VGA कैमरा इनबिल्ट है.
इसमें MP3 प्लेयर सपोर्ट करता है.
नोकिया 130 में 3.5mm का ऑडियो जेक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
नोकिया 130 में 1.8 इंच QVGA कलर्ड डिस्प्ले दी गई है.
नोकिया 130 में 4MB रैम, 8MB स्टोरेज दी गई है.
माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें