जियो का धमाका, ग्राहको को दिया ये बड़ा तोहफा

जियो का धमाका, ग्राहको को दिया ये बड़ा तोहफा

नई दिल्ली: रिलायंस Jio ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है. प्राइम सब्सक्रिप्शन 31 मार्च को खत्म होने से पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. जियो प्राइम मेंबरशिप को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. 31 मार्च 2018 तक जिसने भी जियो प्राइम मेंबरशिप ली होगी, वे अगले एक साल तक बिना कोई शुल्क चुकाए जियो प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकेंगे. यानी जियो के मौजूदा ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप को रिन्यू कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है.

रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप 1 अप्रैल 2017 को शुरू हुई और यह 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली थी. महज 99 रुपए में यह सब्सक्राइबर्स को कई बेनिफिट इसके तहत मिलते हैं. जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को भारत में फ्री वॉइस कॉल, 4जी डेटा और एसएमएस सर्विस देती है. पिछले साल 31 मार्च को जियो के हैपी न्यू ईयर आॅफर खत्म होने के बाद जियो ने समर सरप्राइज आॅफर रिलीज किया था.
रिलायंस जियो के मुताबिक सभी जियो प्राइम मेंबर्स जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक की सब्सक्रिप्शन ली है उन्हें अगले एक साल तक सर्विस मिलती रहेगी.इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें