नई दिल्ली: विमान यात्री विभिन्न सेवाओं के बाबत अपनी शिकायत अब दर्ज करा सकते है. शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक मोबाइल ऐप ‘एयरसेवा’ शुरू किया है. ताकि लोगों को सुविधाजनक और परेशानियों से रहित हवाई यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके.
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे और एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी भी इस मौके पर मौजूद थे.






