अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे BSNL के काउंटर, कार्यों का होगा निष्पादन

अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे BSNL के काउंटर, कार्यों का होगा निष्पादन

Chhapra: आगामी 29, 30 और 31 मार्च को अवकाश होने के बावजूद उभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल काउंटर खुले रहेंगे और क्रमचारियों द्वारा कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें महाप्रबंधक अलोक कुमार ने कहीं.

उन्होंने कहा कि इस अवकाश के अवधि में सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारण, गोपालगंज और सिवान के सभी काउंटरों को खुला रखने एवं अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. सीम कार्ड का वितरण, ब्राड बैंड कनेक्शन देने, एमएनपी, लैंड लाइन कनेक्शन, विपत्रों में सुधार व बकाये बिल का भुगतान लिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास कायम रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और आगे भी उठाये जाते रहेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें